Advertisement
सिमडेगा रूट की बसें नहीं चलीं, परेशानी
बस चालक के साथ मारपीट का विरोध रांची : सानिया बस के चालक जैकब टोप्पो के साथ मारपीट की घटना के विरोध में सिमडेगा रूट में चलनेवाली लोकल व नन स्टॉप बसें शनिवार को नहीं चली. खादगढ़ा बस स्टैंड से खुलनेवाली 60 से अधिक बसें आज स्टैंड में ही खड़ी रही. शुक्रवार की शाम बसों […]
बस चालक के साथ मारपीट का विरोध
रांची : सानिया बस के चालक जैकब टोप्पो के साथ मारपीट की घटना के विरोध में सिमडेगा रूट में चलनेवाली लोकल व नन स्टॉप बसें शनिवार को नहीं चली. खादगढ़ा बस स्टैंड से खुलनेवाली 60 से अधिक बसें आज स्टैंड में ही खड़ी रही. शुक्रवार की शाम बसों के चालक, खलासी व अन्य कर्मचारियों ने बस स्टैंड में रैली निकाल कर सिमडेगा रूट में गाड़ी नहीं चलाने की अपील की थी़
सानिया बस के चालक जैकब टोप्पो के साथ सिमडेगा के कोलेबिरा में बाइक सवार युवकों ने शुक्रवार को मारपीट की थी. मारपीट की वजह कोलेबिरा में पैसेंजर उतारना बताया जा रहा है. कुछ लोग इसका विरोध कर रहे हैं कि नन स्टॉप बसों को बीच में नहीं रोकना चाहिए. बसें नहीं चलने को लेकर शनिवार को बस ऑनर एसोसिएशन के अध्यक्ष कृष्ण मोहन सिंह, किशोर मंत्री समेत अन्य बस मालिकों ने चालक व खलासी के साथ बैठक की. बैठक में डीएसपी व लोअर बाजार थाना के प्रभारी मौजूद थे. उन्होंने बस मालिकों से अपनी समस्याओं को वरीय पदाधिकारियों के समक्ष रखने को कहा. उन्होंने कहा किसी को भी रंगदारी करने की छूट नहीं है.
नन स्टॉप का विवाद
खादगढ़ा बस स्टैंड में हुई बैठक में लोकल व नन-स्टॉप बस चालकों के बीच विवाद भी सामने आया. लोकल बस के चालकों का कहना था कि नन-स्टॉप बस में भी लोकल पैसेंजर बैठाया जाता है. इससे लोकल बस के मालिक व कर्मचारियों के नुकसान होता है. इस पर बस मालिकों ने साफ कहा कि नन-स्टॉप बसें लोकल पैसेंजर नहीं उठायेंगी, लेकिन कोई पैसेंजर अगर सिमडेगा तक का भाड़ा देकर बीच में उतरता है, तो इसमें किसी को परेशानी नहीं होनी चाहिए.
उग्रवादी संगठनों का पेंच
बैठक में मौजूद कुछ चालक ने बताया कि असल पेंच उग्रवादी संगठन द्वारा की जाने वाली लेवी की मांग है. लेवी की राशि तय करने के लिए नन-स्टॉप बसों के कर्मचारियों के साथ मारपीट की जा रही है, क्योंकि नन स्टॉप चलने वाली बसें रांची से सिमडेगा के बीच पैसेंजर नहीं उठाती है. इस वजह से बीच में किसी लेवी या रंगदारी भी नहीं देती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement