खूंटी : पंचायत चुनाव के पहले, दूसरे व तीसरे चरण के मतदान कार्य में अनुपस्थित रहनेवाले 91 कर्मचारियों पर विभागीय कार्रवाई के लिए मंगलवार को डीसी डॉ प्रसाद बाघमारे ने आदेश जारी कर दिया.
उक्त कर्मचारी बगैर सूचना दिये मतदान ड्यूटी से गायब थे. डीसी के आदेश के बाद कर्मचारियों के खिलाफ आरोप पत्र गठित कर दिया गया है. आगे की कार्रवाई के लिए डीसी ने डीडीसी शशिधर मंडल, एसडीओ नीरज कुमारी व एसी रंजीत लाल को जिम्मेवारी दी है.
इधर, डीसी ने 14 दिसंबर को मतगणना हॉल में अनाधिकार प्रवेश करने तथा कंप्यूटर ऑपरेटर पर दबाव देकर रिजल्ट जानने के आरोप में जिला समाहरणालय के लिपिक राजकुमार पातर को मंगलवार को निलंबित कर दिया है.