Advertisement
पोलियो उन्मूलन में आइपीवी इंजेक्शन कारगर : डॉ बिनोद
खूंटी़ : जिला स्वास्थ विभाग द्वारा मंगलवार को एएनएम एवं हेल्थ वर्करों को इनएक्टीवेटेड पोलियो वैक्सीन इंजेक्शन को लेकर प्रशिक्षण दिया गया. कार्यक्रम का उदघाटन डॉ बिनोद उरांव ने किया. मौके पर डॉ बिनोद ने कहा कि अक्तूबर 2015 से इनएक्टीवेटेड पोलियो वैक्सीन टीका विभाग के पास उपलब्ध हो जायेगा. यह टीका बच्चों को आठ […]
खूंटी़ : जिला स्वास्थ विभाग द्वारा मंगलवार को एएनएम एवं हेल्थ वर्करों को इनएक्टीवेटेड पोलियो वैक्सीन इंजेक्शन को लेकर प्रशिक्षण दिया गया. कार्यक्रम का उदघाटन डॉ बिनोद उरांव ने किया. मौके पर डॉ बिनोद ने कहा कि अक्तूबर 2015 से इनएक्टीवेटेड पोलियो वैक्सीन टीका विभाग के पास उपलब्ध हो जायेगा.
यह टीका बच्चों को आठ जानलेवा बीमारियों से बचायेगा़ प्रशिक्षण जिला आरसीएच पदाधिकारी डॉ अजीत खलखो व जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ प्रभात कुमार ने कहा कि पोलियो का इंजेक्शन व ऑरल पोलियाें की तीसरी खुराक साढे तीन महीने की उम्र में देने से पोलियों के विरूद्ध बच्चों में ज्यादा मजबूत रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित होगा. डॉ प्रभात कुमार ने कहा कि उक्त आइपीवी इंजेक्शन से पोलियो रोग का उन्मूलन ही हो जायेगा.
उन्होंने टीकारकण में क्वालिटी पर पूरा ध्यान देने पर बल दिया. सोफिया सीमा बारा एवं नादिया हसन ने अभियान को सफल बनाने के बाबत माइक्रोप्लान व प्रोत्साहन राशि के बारे में जानकारी दी. इस अवसर पर रशीदा, इंद्रावती, अखिलेश शर्मा, पुष्पा पासी, तारामणि, नूतन संगा, मारिया, मंजू, उर्मीला, करमी संगा, कंचन, गोपाल राम, राहुल, सचिन, जलेश्वर आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement