पिपरवार : अशोक परियोजना फोर मैन के पद पर कार्यरत एसएन तिवारी को सुरक्षा नारा लेखन के लिए सीसीएल द्वारा स्पेशल एचिवमेंट अवार्ड से नवाजा गया है. सुरक्षा नारों के प्रणोता के रूप में अपनी पहचान बनानेवाले श्री तिवारी को इससे पूर्व विभिन्न अवसरों पर दर्जनों बार पुरस्कृत किया जा चुका है.
श्री तिवारी ने लगभग दो लाख स्लोगन लिखने का दावा किया है. यही कारण है कि कई संस्थाओं की ओर से उन्हें सम्मानित किया गया है. विश्व सेवा परिषद द्वारा श्री तिवारी को विश्व पर्यावरण शिक्षा मिशन का वाइस चेयरमैन नियुक्ति के साथ झारखंड सेवा रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया है.
श्री तिवारी के स्लोगन सीसीएल समाचार, सीसीएल न्यूज, सुरक्षा पत्रिका, अंगार, खान भारती, वसुंधरा आदि मैगजीन में नियमित रूप से प्रकाशित होते हैं. दूरदर्शन सहित कई न्यूज चैनलों के माध्यम से उनके स्लोगन प्रचारित-प्रसारित होते रहे हैं.