13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अच्छे नागरिक बन देश की सेवा करें : डीसी

* कचहरी मैदान में हुआ ध्वजारोहण खूंटी : स्वतंत्रता दिवस अच्छे नागरिक बन कर देश की सेवा करने का संकल्प लेने का दिन है. अशिक्षा, गरीबी, हिंसा व बेरोजगारी विकास में बाधक है. इससे निजात के लिये समतामूलक समाज के निर्माण के लिये सभी को एकजुट होकर प्रयास करने की जरूरत है. जनता को विकास […]

* कचहरी मैदान में हुआ ध्वजारोहण

खूंटी : स्वतंत्रता दिवस अच्छे नागरिक बन कर देश की सेवा करने का संकल्प लेने का दिन है. अशिक्षा, गरीबी, हिंसा बेरोजगारी विकास में बाधक है. इससे निजात के लिये समतामूलक समाज के निर्माण के लिये सभी को एकजुट होकर प्रयास करने की जरूरत है. जनता को विकास का समुचित लाभ मिले इसके लिए जागरूक होने की जरूरत है. उक्त बातें उपायुक्त मुकेश कुमार ने कही. वे 15 अगस्त को खूंटी के कचहरी मैदान में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में बोल रहे थे.

उन्होंने कहा कि विकास का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है. इसमें जनता का सहयोग अपेक्षित है. इससे पूर्व सीआरपीएफ 94 बटालियन, जिला पुलिस बल, एसडीए, एसएस हाइस्कूल, बिरसा कॉलेज एनसीसी, उसरुलाइन बालिका उच्च विद्यालय, डीएवी, लोयला हाइस्कूल, विश्व जागृति मिशन समेत अन्य विद्यालयों के विद्यार्थियों ने कमांडर मेजर मनोज पांडेय के नेतृत्व राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी.

ध्वजारोहण समारोह में एसपी डॉ एम तमिल वानन, एसडीपीओ अश्विनी सिन्हा, जिला के सभी अधिकारी, न्यायिक अधिकारी के अलावे स्थानीय लोग उपस्थित थे.

कर्रा : 15 अगस्त को कर्रा प्रखंड मुख्यालय में प्रखंड प्रमुख मंजुला उरांव, कर्रा थाना में प्रभारी हरदेव प्रसाद वन विभाग में वन क्षेत्र पदाधिकारी एसएस मांझी ने तिरंगा फहराया. इसके अलावे क्षेत्र के सभी सरकारी कार्यालय स्कूलों में ध्वजारोहण हुआ.

तमाड़ : प्रखंड में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया. प्रखंड कार्यालय में प्रमुख गौरांग सिंह मुंडा, अस्पताल में चिकित्सा प्रभारी रामजुलुम मंडल, थाने में रणविजय शर्मा, बाल विकास परियोजना में बाल विकास पदाधिकारी लक्ष्मीबाई, परासी पंचायत सचिवालय में आजसू नेता विजय सिंह मानकी लोंहड़ी स्कूल में प्रधानाध्यापक नलिन सिंह मुंडा ने झंडोत्तोलन किया. इसके अलावे स्कूलों में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया.

सोनाहातू : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रखंड सह अंचल कार्यालय में प्रमुख मंजू देवी,थाना में थानेदार सत्येंद्र कुमार सिंह, पीएचसी में डॉ मदन कुमार महतो ,हाइस्कूल में प्रधानाध्यापक जय मसीह केरकेट्टा, सीडीपीओ कार्यालय में बसंती ग्लाडिस बाड़ा ,कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में जिप उपाध्यक्ष चितरंजन महतो, साक्षरता कार्यालय में समन्वयक गोपाल सिंह मानकी, उच्च विद्यालय लांदुपडीह में प्राचार्य जय कुमार,मध्य विद्यालय चोकाहातू में प्रधानाध्यापक हिकिम सिंह मुंडा ,मध्य विद्यालय बाजारटांड गोमयाडीह में संतोष कुमार महतो, नव प्राथमिक विद्यालय जरोदा में मधुसूदन सिंह मुंडा, राहे प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रखंड प्रमुख सतुला देवी ,राहे ओपी में थानेदार जितेंद्र कुमार रमण, सुभाष चौक में जिप सदस्य रंगोवती देवी जेवीएम कार्यालय में देवेंद्र शर्मा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया.

बुंडू : बुंडू समेत पूरे पंचपरगना में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. धुर्वा मोड़ चौक पर विधायक राजा पीटर, अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ डॉ लंबोदर महतो, नगर पंचायत में अध्यक्ष अलिंदर उरांव, बार एसोसिएशन में सचिव शिवशंकर महतो, अवर निबंधन कार्यालय में सब रजिस्ट्रार बाल्मिकी साहू, प्रखंड अंचल कार्यालय में प्रमुख शिवनाथ मुंडा, डीएसपी कार्यालय में डीएसपी नौशाद आलम, नेहरू बस स्टैंड में राधा देवी, पीपीकेसी में प्रो शिवचरण ठाकुर, अमानत अली कॉलेज में प्राचार्य अल अली अराफात, रमेश सिंह महिला कॉलेज में प्राचार्या माधुरी, थाना परिसर में थानेदार राजदेव सिंह, अनुमंडलीय अस्पताल में डॉ बीएन पोद्दार, कस्तूरबा विद्यालय में वार्डेन पूनम खेस राजेंद्र आश्रम में रमेश महतो ने ध्वजारोहण किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें