डकरा : ट्रांसफारमर जल जाने से मोहननगर आवासीय कॉलोनी के लोग पिछले 15 दिन से अंधेरे में हैं. ट्रांसफारमर लगाने की मांग को लेकर कॉलोनी के लोगों ने मंगलवार को डकरा सीएचपी के समीप रोड जाम कर कोयला ट्रांसपोर्टिग को ठप करा दिया. बाद में सीसीएल प्रबंधन, प्रशासन व कॉलोनी के लोगों की वार्ता हुई, जिसमें पांच सितंबर तक नया ट्रांसफारमर लगाने का आश्वासन मिला.
साथ ट्रांसफारमर लगने तक वैकल्पिक व्यवस्था कर कॉलोनी में विद्युत आपूर्ति बहाल करायी गयी. कॉलोनी के लोगों ने चेतावनी दी है कि पांच सितंबर तक ट्रांसफारमर नहीं लगा, तो छह सितंबर से कोयला ट्रांसपोर्टिग को पुन: ठप करा दिया जायेगा. वार्ता में इएंडएम अधिकारी एसएन सिंह, एके सिंह, पीटर तिग्गा, खलारी थाना प्रभारी, सतीश कुमार, कृष्णा चौहान, असरफी राम, नंदलाल चौहान, प्रदीप ठाकुर, सुरेंद्र चौहान, हैदर अली, गुड्डू चौहान, शिवचरण आदि मौजूद थे.