डकरा : गुरुवार देर शाम हुई मूसलधार बारिश के कारण केडीएच कोयला खदान पानी से भर गया है. इस खदान का स्वरूप ऐसा है कि यहां निचले हिस्से में तुरंत पानी जमा हो जाता है.
यहां पिछले कई महीनों से बड़े-बड़े मोटर लगा कर पानी निकालने का कार्य प्रबंधन कर रहा है. लेकिन जो प्रयास हो रहा है, वह नाकाफी है. कोयला का फेस पानी में डूबा हुआ है. बगैर पानी निकाले क्षमता के अनुसार केडीएच से कोयला उत्पादन नहीं सकेगा. इधर मशीनों को ऊपरी हिस्से में शिफ्ट किया गया है. लगातार पानी की निकासी की जारही है.
बारिश से खदान को कोई खतरा नहीं : शाम में लगभग 70 एमएम बारिश क्षेत्र में हुई है. जिसके कारण खदान में जमा पानी तीन इंच ऊपर आ गया है. इसके बाद भी केडीएच कोयला खदान को कोई खतरा नहीं है. यह बातें केडीएच परियोजना के खान प्रबंधक एके तिवारी ने कही.
उन्होंने बताया कि बरसात थमने के बाद शाम को खुद खदान का निरीक्षण करने गये थे. जमा पानी निकालने के लिए जो मोटर लगाये गये हैं, वह चार-पांच मीटर ऊपर है. जिससे मशीन भी पूरी तरह सुरक्षित है. साथ ही उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष खदान में पानी से कोई खतरा नहीं है.