Advertisement
150 लीटर अवैध हड़िया और शराब नष्ट की गयी
खूंटी : अवैध शराब और हड़िया के खिलाफ जिले में सोमवार को भी अभियान जारी रहा. एसडीओ प्रणव कुमार पाल की अगुवाई में अहले सुबह बाजारटांड़ परिसर में छापेमारी की गयी. कई लोगों को हड़िया और शराब बेचते हुए पाया गया. प्रशासन का अभियान देख कर सभी भाग निकले. जिला प्रशासन ने लगभग 150 लीटर […]
खूंटी : अवैध शराब और हड़िया के खिलाफ जिले में सोमवार को भी अभियान जारी रहा. एसडीओ प्रणव कुमार पाल की अगुवाई में अहले सुबह बाजारटांड़ परिसर में छापेमारी की गयी. कई लोगों को हड़िया और शराब बेचते हुए पाया गया. प्रशासन का अभियान देख कर सभी भाग निकले. जिला प्रशासन ने लगभग 150 लीटर हड़िया और शराब को बहा कर नष्ट कर दिया.
दोपहर में फिर से अभियान चलाया गया. हालांकि इस दौरान हड़िया और शराब की बिक्री करनेवाले नहीं मिले. मुरहू प्रखंड में भी बीडीओ प्रदीप भगत के नेतृत्व में अवैध शराब और हड़िया के खिलाफ अभियान चलाया गया. इस दौरान मुरहू के बाजारटांड़ परिसर में बिक रहे हड़िया और शराब को जब्त कर बहा दिया गया. दुकानदारों को भी वहां से हटा दिया गया. उन्हें हड़िया और शराब की बिक्री नहीं करने की सख्त चेतावनी भी दी गयी.अभियान में पुलिस बल भी शामिल रही.
बाजारटांड़ को हड़िया और शराब बिक्री-सेवन मुक्त क्षेत्र घोषित : एसडीओ प्रणव कुमार पाल ने शहर के बाजारटांड़ को हड़िया और शराब बिक्री तथा सेवन मुक्त क्षेत्र घोषित कर दिया. उन्होंने बाजारटांड़ में इससे संबंधित आदेश पोस्टर आदि चिपकाने का निर्देश दिया. कहा कि बाजारटांड़ क्षेत्र में हड़िया और शराब की बिक्री अथवा सेवन करना गैर कानूनी होगा. ऐसा करते हुए पाये जाने पर सख्त कार्रवाई की जायेगी.
डाॅ एम तमिल वाणन, पुलिस अधीक्षक
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement