20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टाटा हीरोज की टीम विजयी

मुरी में सामू प्रीमियर लीग का तीसरा दिन मुरी : एसपीएल में सोमवार को खेले गये एक मैच में टाटा हीरोज की टीम विजयी रही. उसने रॉयल राजस्थान को पराजित किया. पहले बल्लेबाजी करती हुई टाटा हीरोज की टीम ने निर्धारित ओवर में 137 रन बनाये. जवाबी पारी खेलने उतरी रॉयल राजस्थान की टीम 61 […]

मुरी में सामू प्रीमियर लीग का तीसरा दिन

मुरी : एसपीएल में सोमवार को खेले गये एक मैच में टाटा हीरोज की टीम विजयी रही. उसने रॉयल राजस्थान को पराजित किया. पहले बल्लेबाजी करती हुई टाटा हीरोज की टीम ने निर्धारित ओवर में 137 रन बनाये. जवाबी पारी खेलने उतरी रॉयल राजस्थान की टीम 61 रन ही बना पायी. मैन ऑफ द मैच सन्नी दुबे बने. दूसरा मुकाबला फ्रीडम आजसू व पंच परगना के बीच हुआ, जिसमें पंच परगना की टीम ने टॉस जीत कर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया. समाचार लिखे जाने तक मैच जारी था.

इधर रविवार को तीन मैच खेले गये. हिंडालको मैदान में खेले गये एक मैच में छिन्नमस्तिका ब्वॉयज ने सिल्ली सुपर किंग को एक विकेट से हराया. पहले बल्लेबाजी करते हुए सिल्ली सुपर किंग ने निर्धारित 12 ओवर में छह विकेट खोकर 107 रन बनाये. छिन्नमस्तिका ब्वॉयज ने नौ विकेट खोकर निर्धारित लक्ष्य हासिल कर लिया. मैन ऑफ द मैच छिन्नमस्तिका ब्वॉयज के चंदन बने. रेडमंड सुपर किंग और यंग चैलेंजर्स के बीच खेले गये मैच में रेडमंड सुपर किंग की टीम चार रन से विजयी रही. पहले खेलते हुए रेडमंड सुपर किंग ने आठ विकेट खोकर 86 रन बनाये, जवाब में यंग चैलजर्स की टीम निर्धारित ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 82 रन ही बना सकी.

मैन ऑफ द मैच रेडमंड सुपर किंग के राकेश महली रहे. भारत सुपर सीमेंट व कोक नाइट राइडर्स के बीच खेले गये मैच में कोक नाइट राइडर्स की टीम 26 रन से जीत दर्ज की. कोक नाइट राइडर्स ने 12 ओवर में आठ विकेट खोकर 125 रन बनाये. जवाब में उतरी भारत सुपर सीमेंट की टीम नौ विकेट खोकर 99 रन ही बना सकी. मैन ऑफ द मैच कार्तिक को मिला. पुरस्कारों का वितरण कमलनाथ मांझी, लक्ष्मण महतो, मदन मोहन माली, अंचल निरीक्षक ने किया. मौके पर लाकेश राव, मिराज अली, किशोर साहू, पवित्रो मित्र, अनवर हुसैन, मो शब्बीर, महावीर, ब्रजेश प्रसाद, एस चक्रवर्ती व रूपेश सहित कई खेलप्रेमी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें