दामोदर व सपही नदी के घाटों से
खलारी : खलारी प्रखंड के दामोदर व सपही नदी से बिना टेंडर के बड़े पैमाने पर बालू का उठाव हो रहा है. इस काम में दर्जनों डंपर, ट्रैक्टर व अन्य वाहन दिन-रात लगे रहते हैं. अवैध तरीके से उठाव किये गये बालू की आपूर्ति रांची व आसपास के इलाकों में होती है. बताया जाता है कि दामोदर व सपही नदी का बालू उच्चकोटि का है, जिसके कारण इसकी काफी मांग रहती है. जानकारी के अनुसार कुछ वर्ष पूर्व नक्सलियों ने बालू घाट व साप्ताहिक हाट की नीलामी व वसूली पर प्रतिबंध लगा दिया था.
भय के कारण यहां के बालू घाटों का ठेका लेने के लिए कोई आगे नहीं आता. इस संबंध में खलारी प्रखंड विकास पदाधिकारी रोहित सिंह ने बताया कि दामोदर व सपही नदी से बालू उठाव के संबंध में कोई जानकारी नहीं है. मामले की जानकारी लेकर कार्रवाई करेंगे. इधर, रांची जिला सहायक खनन पदाधिकारी ने बताया कि खलारी प्रखंड के बालू घाटों की नीलामी नहीं हुई है. ऐसे में बालू उठाव करना अवैध है. इस पर कार्रवाई की जायेगी.