9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में अब तक की सबसे बड़ी बरामदगी, खूंटी से 47 किलो अफीम के साथ सात तस्कर गिरफ्तार

खूंटी : खूंटी पुलिस ने मंगलवार को भंडरा पुल एवं कुंदी गांव के पास छापेमारी कर कुल 47.230 किलोग्राम अफीम बरामद किया. स्थानीय बाजार में इसका मूल्य करीब 50 लाख रुपये से ज्यादा है. झारखंड में यह अब तक की सबसे बड़ी अफीम की बरामदगी है. पुलिस ने मौके से सात अफीम तस्कर सामु ऑड़ेया, […]

खूंटी : खूंटी पुलिस ने मंगलवार को भंडरा पुल एवं कुंदी गांव के पास छापेमारी कर कुल 47.230 किलोग्राम अफीम बरामद किया. स्थानीय बाजार में इसका मूल्य करीब 50 लाख रुपये से ज्यादा है. झारखंड में यह अब तक की सबसे बड़ी अफीम की बरामदगी है.
पुलिस ने मौके से सात अफीम तस्कर सामु ऑड़ेया, पराऊ ऑड़ेया, लहरू मुंडा एवं रौत मुंडा (सभी मुरहू के गुटीगड़ा निवासी), मुकेश राणा (सलैया हेरहंज निवासी), किशुन हेमरोम (रोकाब), मार्शल हस्सा (गुटुहातू निवासी) को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त अॉल्टो कार (जेए 01 वाई 6609) को जब्त किया है. सभी को खूंटी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जेल भेज दिया.
बाहर अफीम को ले जाने की तैयारी में थे तस्कर : इससे पहले एसपी अश्विनी कुमार सिंहा को गुप्त सूचना मिली थी कि तस्कर बड़ी मात्रा में अफीम की खेप बाहर जिले में ले जाने की तैयारी में हैं.
एसपी ने फौरन दो टीम का गठन किया. पहले टीम का नेतृत्व कर रहे ऑपरेशन एएसपी अनुराग राज एवं एसडीपीओ रणवीर सिंह ने पुलिस बल के साथ भंडरा पुल के पास छापेमारी कर चार तस्करों को धर दबोचा. तस्करों के पास से पुलिस ने तीन डालडा के डिब्बे में रखे गये 42.630 किलोग्राम बरामद किये. इस बीच दूसरी टीम में शामिल प्रोबेशनर डीएसपी सह खूंटी थाना प्रभारी, सअनि नरेश सिंह एवं अलित सागर केरकेट्टा ने पुलिस बल के साथ कुंदा मोड़ के पास छापेमारी की, जहां से तीन तस्करों को पकड़ा गया. तलाशी में इनके पास से 4.600 किलोग्राम अफीम बरामद हुआ.
अफीम बरामदगी में इस वर्ष तीसरी सफलता
खूंटी जिले में पुलिस ने इस वर्ष अफीम बरामद करने में तीसरी सफलता हािसल की है. गत सात मार्च को पुलिस ने कुजराम में छापेमारी कर दो किलोग्राम अफीम के साथ हादू मुंडा, जबकि 14 मार्च को खूंटी के कालामाटी के पास कमल सिंह को एक किलोग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार किया था. अब फिर 20 मार्च को करीब 47 किलोग्राम अफीम के साथ सात तस्कर पकड़े गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें