Advertisement
अलग-अलग सड़क दुर्घटना में चार घायल
दो घायल रिम्स रेफर तोरपा: थाना क्षेत्र में अलग-अलग सड़क दुर्घटना में चार लोग घायल हो गये. घटना रात लगभग आठ बजे की है. मिली जानकारी के अनुसार कुल्डा जंगल के पास किसी वाहन ही चपेट में आने से तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. इनमें सिप्रीयन तोपनो (35 वर्ष), भदवा गुड़िया (30 […]
दो घायल रिम्स रेफर
तोरपा: थाना क्षेत्र में अलग-अलग सड़क दुर्घटना में चार लोग घायल हो गये. घटना रात लगभग आठ बजे की है. मिली जानकारी के अनुसार कुल्डा जंगल के पास किसी वाहन ही चपेट में आने से तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. इनमें सिप्रीयन तोपनो (35 वर्ष), भदवा गुड़िया (30 वर्ष) तथा अनमोल सुरीन (16 वर्ष) शामिल हैं. सिप्रीयन कोरकोटोली तथा भदवा गुड़िया खसुवाटोली का रहनेवाला है. अनमोल सुरीन कमडारा थाना क्षेत्र के टीटही गांव का रहनेवाला है. वह मैट्रिक का परीक्षार्थी है.
खसुवाटोली में किराये के मकान में रहता था. सभी घायलों का प्राथमिक उपचार रेफरल अस्पताल तोरपा में किया गया. सिप्रीयन व भदवा की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें रिम्स रांची भेज दिया गया. इसके पूर्व तोरपा थाना क्षेत्र के डोड़मा बाजार टांड़ के पास मोटरसाइकिल की चपेट में आने से गांगी मुंडाइन (40 वर्ष) घायल हो गयी. वह डोड़मा महुआटोली की रहनेवाली है. उसे इलाज हेतु सदर अस्पताल खूंटी ले जाया गया. घटना के वक्त वह सड़क पार कर रही थी. घटना की सूचना पाकर एएसआइ राजीव रंजन पहुंचे तथा घायलों को अस्पताल भिजवाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement