बाद में विहिप ने कार्यालय उद्घाटन कार्यक्रम स्थगित किया
Advertisement
ग्रामसभा के विरोध पर विहिप कार्यालय का नहीं हुआ उद्घाटन
बाद में विहिप ने कार्यालय उद्घाटन कार्यक्रम स्थगित किया तोरपा : तोरपा एनएचपीसी परिसर में विश्व हिंदू परिषद के कार्यालय का उद्घाटन दियांकेल के ग्राम सभा के विरोध के कारण नहीं हो सका. मंगलवार को यहां पुराने गेस्ट हाउस में विहिप के कार्यालय का उद्घाटन किया जाना था. विहिप के लोगों ने इस गेस्ट हाउस […]
तोरपा : तोरपा एनएचपीसी परिसर में विश्व हिंदू परिषद के कार्यालय का उद्घाटन दियांकेल के ग्राम सभा के विरोध के कारण नहीं हो सका. मंगलवार को यहां पुराने गेस्ट हाउस में विहिप के कार्यालय का उद्घाटन किया जाना था. विहिप के लोगों ने इस गेस्ट हाउस को मरम्मत भी करायी है. मंगलवार को दियांकेल गांव के ग्रामसभा ने यहां पर विहिप का कार्यालय नहीं खोलने की मांग को लेकर तोरपा के थाना प्रभारी व सीओ को ज्ञापन सौंपा तथा गांव के लोग कार्यक्रम स्थल पर आकर बैठ गये.
सूचना पाकर प्रोबेशन डीएसपी सह तोरपा थाना प्रभारी आशुतोष कुमार सत्यम, सीओ जोसेफ कंडुलना वहां पहुंचे. विहिप के जिला अध्यक्ष विनोद जायसवाल, सहमंत्री प्रियांक भगत, तोरपा प्रखंड अध्यक्ष तुलसी भगत आदि विहिप के पदधारी भी वहां पहुंचे. यहां पर ग्रामसभा, प्रशासनिक अधिकारियों व विहिप की संयुक्त वार्ता हुई. वार्ता के पश्चात विहिप ने स्वयं ही यहां पर कार्यालय उद्घाटन का कार्यक्रम स्थगित कर दिया. उन्होंने यहां पर सिर्फ बैठक करने की बात कही. इसके बाद मामला समाप्त हो गया.
ग्रामसभा को नहीं दी गयी थी जानकारी : ग्रामसभा का कहना था कि उक्त जगह दियांकेल ग्रामसभा के अंतर्गत आता है. यहां पर ग्रामसभा को बिना सूचना दिये कार्यालय खोलना गलत है. अनुसूचित क्षेत्र में आदिवासियों की जमीन पर विश्व हिंदू परिषद का कार्यालय खोलना, सही नहीं है. उन्होंने कहा कि भू-अर्जन कानून 2013 के आधार पर जिस उद्देश्य के लिए जमीन अधिग्रिहित की जाती है, पांच वर्ष अंदर वो पूरा नहीं होने पर जमीन रैयत को पुन: वापस करने का प्रावधान है.
इस संबंध में विहिप के प्रखंड अध्यक्ष तुलसी भगत का कहना है कि उक्त जगह पर एनएचपीसी का गेस्ट हाउस था, जो अनुपयोगी था. गेस्ट हाउस जर्जर हो गया था. उसकी मरम्मत करा कर उसे बैठक आदि के लिए उपयोग में लाने के उद्देश्य से कार्यालय खोला जा रह था. परंतु ग्रामसभा व प्रशासनिक अधिकारियों के अनुरोध पर वहां पर कार्यालय नहीं खोलने का निर्णय लिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement