Advertisement
एप से होगा सर्वे व मैपिंग का काम
खूंटी : आइआइटी रूड़की की तकनीकी टीम ने सभी अंचलाधिकारी, अंचल निरीक्षक, राजस्व कर्मचारी को एंड्रॉयल एप के द्वारा सर्वे व मैपिंग करने का प्रशिक्षण दिया गया. साथ ही टैब प्रशिक्षण एवं ऑनलाइन म्यूटेशन का प्रशिक्षण डीसी डॉ मनीष रंजन व जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी ने दिया. उपायुक्त ने इस अवसर पर कहा कि इस […]
खूंटी : आइआइटी रूड़की की तकनीकी टीम ने सभी अंचलाधिकारी, अंचल निरीक्षक, राजस्व कर्मचारी को एंड्रॉयल एप के द्वारा सर्वे व मैपिंग करने का प्रशिक्षण दिया गया. साथ ही टैब प्रशिक्षण एवं ऑनलाइन म्यूटेशन का प्रशिक्षण डीसी डॉ मनीष रंजन व जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी ने दिया.
उपायुक्त ने इस अवसर पर कहा कि इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य तकनीकी रूप से उक्त सभी को सशक्त बनाना है. इसलिए सरकार ने आपको टैब आवंटित किया गया है. उन्होंने सभी अंचलाधिकारी, अंचल निरीक्षक एवं राजस्व कर्मचारी को निर्देश दिया कि आप इस टैब का प्रयोग करें. जिन्हें टैब आवंटित किया गया है, यदि उनके द्वारा टैब में काम नहीं किया जाता है, तो वे टैब को वापस कर दें. जिला प्रशासन उसके विरुद्ध कार्रवाई करेगा. आप तकनीकी रूप से सक्षम होंगे, तभी डीआइएलआरएमपीके का उद्देश्य पूर्ण होगा.
तभी लैंड रिकॉर्ड का रख-रखाव सही ढंग से हो पायेगा. साथ ही जमीन संबंधी विवाद कम होंगे. अंचल के कार्यों में ओर पारदर्शिता बढ़ेगी. इस अवसर पर उपायुक्त ने पावर प्रेजेंटेशन के पश्चात सीओ, सीआइ एवं राजस्व कर्मचारियों का व्यावहारिक प्रशिक्षण ज्ञान की जांच स्वयं की. साथ ही उन्होंने निर्देश दिया कि राजस्व संबंधी जब भी बैठक आयोजित होंगे वे अपने टैब साथ लेेकर आयेंगे.
प्रशिक्षण में जो लोग नहीं आये हैं, उनसे स्पष्टीकरण प्राप्त करने एवं उनका वेतन काटने का निर्देश डीसी ने दिया. उन्होंने अपर समाहर्ता रंजीत लाल को अपनी टीम को और अधिक तकनीकी रूप से सशक्त बनाने का निर्देश दिया.
इस कार्यशाला के पश्चात सभी को खूंटी प्रखंड के बिरहू में डिजिटल सर्वे का व्यावहारिक प्रशिक्षण के लिये लेे जाया गया. इस अवसर पर सभी प्रखंड के अंचलाधिकारी, अंचल निरीक्षक एवं राजस्व कर्मचारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement