29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचेगा तापमान, बिजली की कटौती से लोग परेशान

जिले में कई दिनों तक गर्मी से थोड़ी राहत मिलने के बाद एक बार फिर तापमान बढ़ रहा हैं वहीं बिजली की अघोषित कटौती से लोग परेशान हैं.

जामताड़ा. जिले में कई दिनों तक गर्मी से थोड़ी राहत मिलने के बाद एक बार फिर तापमान बढ़ रहा है, जिससे लोग परेशान है. गर्मी की छुट्टी के बाद एक बार फिर स्कूलों को भी खोल दिया गया है. इस भीषण गर्मी में बच्चे विद्यालय जाने को मजबूर है, जबकि रोजमर्रा की जिंदगी जीने वाले लोग भी परेशान हैं. मौसम के मिजाज को देखकर लोग भयभीत हो जाते हैं. गर्मी में पंखा भी हवा देने में असफल हो जा रहे हैंं. गुरुवार को अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रहा. शुक्रवार को तापमान 41 डिग्री सेल्सियस तक जायेगा. बता दें कि पिछले एक सप्ताह पूर्व जामताड़ा का तापमान 43 डिग्री सेल्सियस चला गया है, लेकिन बारिश के बाद तापमान में कमी आयी थी. एक बार फिर बार धीरे-धीरे तापमान बढ़ रहा है जिससे लोगों को परेशानी होगी. इधर, भीषण गर्मी में बिजली की अघोषित कटौती से लोग बेहाल हैं. गर्मी के दिनों में सबसे ज्यादा जरूरत बिजली की होती है. बढ़ते तापमान की वजह से घरों में लोगों को घुटन महसूस होता है. घरों में रुकना दूभर हो जाता है. बुधवार रात में कई बार बिजली कटने से लोग परेशान रहे, तो गुरुवार की सुबह, दोपहर में भी घंटों बिजली गायब रही. गुरुवार की शाम शहर के दो नंबर फीडर में तार गिरने के कारण घंटों बिजली आपूर्ति बाधित रही. जामताड़ा ग्रिड के सहायक अभियंता जय प्रकाश तिर्की ने बताया कि जामताड़ा में गर्मी में 40-45 मेगावट फूल लोड बिजली मिल रही है. सब स्टेशन में तकनीकी कारणों से बिजली की कटौती की जाती है. वर्तमान में बिजली फूल लोड है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें