जामताड़ा: सदर अस्पताल के सभाकक्ष में शुक्रवार को डीपीसी पंकज कुमार ने जिला के बीटीटी व सहिया साथी के साथ समीक्षा बैठक किया. इस दौरान सभी प्रकार के रिपोर्ट बीटीटी द्वारा जमा किया गया. मौके पर डीपीसी श्री कुमार ने कहा कि परिवार नियोजन कार्यक्रम को सफल बनाने में सहिया का मुख्य योगदान रहेगा. सहिया को परिवार नियोजन के तहत चलाये जा रहे कार्यक्रम में सभी प्रकार के दिये कीट का वितरण करने का निर्देश दिया. वहीं नवजात शिशु को देखभाल का रिपोर्ट बीटीटी द्वारा जमा किया गया.
कहा जिस प्रखंड में सहिया का पद रिक्त है वैसे प्रखंड में जल्द करने का निर्देश दिया. जामताड़ा में दो सहिया की नियुक्ति करनी है. जबकि नाला में एक सहिया, नारायणपुर में पांच सहिया की नियुक्ति किया जाना है जिसे जल्द ही नियुक्ति कर रिपोर्ट जमा करने का निर्देश दिया. मौके पर बीटीटी साहिक अली, मरजीना खातून, बलदेव मुर्मू, सुनील यादव, राहुल कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
पंचायत सचिव व रोजगार सेवक को मिली जिम्मेदारी : कुंडहित . प्रखंड सभागार परिसर में परियोजना पदाधिकारी मोतीउर रहमान की अध्यक्षता में पंचायत सचिव व रोजगार सेवक की बैठक आयोजित की गई. बैठक में मुख्य सचिव द्वारा दिए गए निर्देश की जानकारी दिया गया. कहा गया कि हर पंचायत में एक सौ मजदूर कार्यरत होना चाहिए. डीबीटी के लिए आधार सिडिंग जल्द से जल्द करने की बात कही. चल रही योजनाओं को समय पर पूरा करने का निर्देश दिया. मौके पर राम सिंह, बीपीओ चमैली टुडू, नुरअली खान सहित अन्य लोग उपस्थित थे.