चंदा वसूली को लेकर ग्रामीणों ने रोके 22 ट्रक
कुंडहित : कोयला लदा 22 ट्रक को कमलिया गांव में ग्रामीणों ने घंटों रोक दिया. ग्रामीण कीर्तन कार्यक्रम को लेकर ट्रको से चंदा वसूल रहे थे. पुलिस को सूचना मिलने पर चंदा उठा रहे ग्रामीणों पर दबंगई दिखते हुए जम कर लाठी भांजी. पुलिस की मनमानी के खिलाफ ग्रामीणों ने लगभग चार घंटे तक बवाल खड़ा किया. घटना को बेकाबू होता देख नाला विस क्षेत्र के बिंदापाथर, नाला, फतेहपुर सहित कुंडहित थाना प्रभारी, पुलिस निरीक्षक दलबल घटनास्थल पर पहुंचे. ग्रामीणों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कीर्तन के नाम पर गाड़ियों से पैसा वसूला जा रहा है. बता दें कि पुलिस की लाठी चार्ज से एक व्यक्ति घायल हो गया था.
जिसका इलाज कराया गया. पुलिस निरीक्षक अमरनाथ ठाकुर ने पुलिस की गलतियांे पर सार्वजनिक रूप से माफी मांगी. वहीं झाविमो के वरिष्ठ नेता माधव चंद्र महतो और जिला उपाध्यक्ष राजू राय ने पुलिस की वर्दी के रोब को जम कर कोसा. कहा कि कितनी शर्म की बात है कि कोयला चोरी का फैसला पुलिस कर रही है. कहा कि झाविमो पुलिस की मनमानी के खिलाफ सड़क पर उतर कर आंदोलन चलायेगी. मौके पर नाला थाना प्रभारी सुरेंद्र प्रसाद सिंह, बिंदापाथर थाना प्रभारी रवि ठाकुर, फतेहपुर थाना प्रभारी हरेंद्र प्रसाद सिंह, कुंडहित के कमलेश पासवान तथा भाजपा नेत्री सह विधायक पत्नी बिथिका झा, अनूप यादव सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.