बोआरीजोर : बोआरीजोर थाना में गुरुवार को अपहरण का मामला दर्ज किया गया है. इस मामले में दो लोगों सुंदरपहाड़ी के सकुर अंसारी व सिजुआकोल के आलमगीर अंसारी को आरोपित बनाया गया है. आवेदन में दलदली गोपालपुर पंचायत के सिजुआकोल निवासी सियाजुद्दीन में उल्लेख किया है कि उसके पुत्र मजरूल अंसारी(30) को दोनों आरोपितों ने छह जनवरी को काम देने के नाम पर बहला फूसला कर गिरिडीह ले गये. तब से लेकर आज तक उसका कोई अता पता नहीं है.
पूछे पर जाने पर आरोपित ने बताया कि 20 जनवरी को ही उसका पुत्र गिरिडीह से घर के लिए निकला है. दोनों पर पुत्र के अपहरण करने का आरोप लगाया है. आवेदन में जिक्र किया है कि मजरूल अंसारी गूंगा, बेहरा व चार बच्चे का पिता है. इधर, थाना प्रभारी पवन कुमार झा ने बताया कि आवेदन मिला है. सनहा दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जा रही है. गायब युवक का पता लगाया जायेगा.