जामताड़ा : नगर पंचायत अध्यक्ष बीरेन्द्र मंडल के प्रयास से जामताड़ा महाविद्यालय जामताड़ा में आधुनिक शौचालय का निर्माण किया गया है. मंगलवार को नपं अध्यक्ष के द्वारा उक्त शौचालय का उदघाटन किया गया. इस दौरान कॉलेज के प्राचार्य, वार्ड पार्षद एवं कॉलेज के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे. इस दौरान छात्र-छात्राओं ने कहा कि जामताड़ा कॉलेज में शौचालय का बहुत बड़ी समस्या था. उक्त समस्या को नपं अध्यक्ष ने पुरा कर दिया है.
हम सभी छात्र नपं अध्यक्ष को धन्यवाद देते हैं कि छात्र के समस्या को उन्होंने निष्पादन किया. इस अवसर पर नपं अध्यक्ष ने कहा कि छात्रों की बहुत पुरानी मांग थी जिससे पूरा कर दिया गया है. पूरे नगर क्षेत्र में चहुमुखी विकास हो रहा है. इसी के तहत टाउन थाना में भी 25 लाख रुपये के लागत से आधुनिक शौचालय का निर्माण किया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर सोमवार कॉलेज में आयोजित सम्मान समारोह के दौरान नपं अध्यक्ष के द्वारा रजत जयंती के अवसर पर आयोजित प्रतिभोगिता में सफल छात्र-छात्रों को सम्मानित किया गया. मौके पर प्राचार्य डॉ निलेश कुमार, प्रो काकुली गोराई, वार्ड पार्षद सीखारानी मंडल, कुणाल सिंह, अनिकेत शर्मा, संजीव दूबे उपस्थित थे.