19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कागज पर उकेरी कल्पना कार्यक्रम . गणतंत्र दिवस के पूर्व संध्या पर बच्चों के थिरके पांव

जामताड़ा : समाज कल्याण समिति जामताड़ा की ओर से प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस के पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसी के तहत मंगलवार को नगर के सभी विद्यालय के सैकड़ों बच्चों के बीच चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. साथ ही क्वीज एवं देशभक्ति गीत पर […]

जामताड़ा : समाज कल्याण समिति जामताड़ा की ओर से प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस के पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसी के तहत मंगलवार को नगर के सभी विद्यालय के सैकड़ों बच्चों के बीच चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. साथ ही क्वीज एवं देशभक्ति गीत पर आधारित गायन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. जिसमें सभी प्रतिभागी ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया एवं देर शाम को रिकॉर्डिंग डांस ऑडिसन राउंड भी रखा गया.

बुधवार को मुख्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. साथ ही विभिन्न प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागी को सम्मानित भी किया जायेगा. इस अवसर पर संबोधित करते हुए नपं अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल ने कहा कि समिति द्वारा प्रत्येक वर्ष इस तरह का कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में छिपी प्रतिभा को निखारना है. साथ ही समिति द्वारा बच्चों को एक प्लेटफाॅर्म देने का भी काम किया जा रहा है. कहा : जिले में प्रतिभा का कोई कमी नहीं है. मौके पर डीडी भंडारी, कांचन गोपाल मंडल, प्रशांत दास, चिन्मय सरकार, सत्यप्रकाश कात्यायण, वीरेंद्र कुमार, तमाल कांति मित्र, तपन दास, सुजन सरकार, शिवशंकर मंडल, संजीव पाल, देवेश सेन सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें