जामताड़ा : पुलिस परिवार की तरफ से गुरुवार देर शाम को नगर भवन परिसर में नये पुलिस अधीक्षक का स्वागत एवं पूर्व पुलिस अधीक्षक का विदाई समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान पुलिस परिवार की तरफ से नये पुलिस अधीक्षक का स्वागत गुलदस्ता देकर किया गया. वहीं पूर्व पुलिस अधीक्षक को शॉल ओढ़ाकर विदाई दी गयी.
इस दौरान नये पुलिस अधीक्षक ने कहा आम जनता हमेशा यह समझे कि पुलिस आपके साथ है. पुलिस का मुख्य काम आम जनता को सुरक्षा प्रदान करना है. मौके पर प्रधान जिला जज मनोरंजन कवि, उपायुक्त रमेश कुमार दूबे, कुटुम्ब न्यायालय के न्यायाधीश सुरेश चन्द्र जायसवाल, जिला जज प्रथम विजय कुमार, सीजेएम अब्दुल नसीर, एसीजेएम आभाष वर्मा, एसडीजेएम मनोरंजन कुमार, डीडीसी कुमार मिथिलेश प्रसाद, एसडीपीओ पूज्य प्रकाश, टाउन थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार सिंह, अजय सिंह, मंगल कुजूर, आनंद राजा खालखो सहित अन्य लोग उपस्थित थे.