जामताड़ा : जामताड़ा गांधी मैदान में फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन की राज्य स्तरीय बैठक की गयी. बैठक में मुख्य रुप से संघ के राज्याध्यक्ष ओंकार नाथ झा ने भाग लिया. बैठक में राज्य के सभी जिलों से संघ के नेताओं ने भाग लिया. बैठक को संबोधित करते हुए राज्याध्यक्ष श्री झा ने कहा कि राज्य में 23 हजार विक्रेता 59 लाख लाभुकों को खाद्यान्न देते आ रहे हैं. राज्य में खाद्य सुरक्षा अधिनियम लागू किया गया है, जिसका संघ स्वागत करते हैं.
कहा कि ई-पॉस मशीन लागू होने से डीलरों को बहुत सी परेशानी हाती है. सभी जगहों पर कनेक्टिविटी नहीं रहने पर डीलर को खाद्यान्न वितरण करने में परेशानी हो रही है. कहा : मशीन में 50 वर्ष के ऊपर के लाभुकों के अंगूठे का निशान नहीं मिलता है, जो एक अलग ही समस्या है. साथ ही गोदाम से खाद्यान्न वजन में कम दिया जा रहा है. क्विंटल में पांच किलो अनाज कम दिया जाता है, जिससे डीलर को काफी परेशानी होती है.
अध्यक्ष श्री झा ने कहा कि इसकी शिकायत राज्य के मुख्यमंत्री से लेकर खाद्य मंत्री तक शिकायत की जाती है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जाती है. जबकि 181 में डीलर के विरुद्ध शिकायत करने पर तुरंत कार्रवाई हो जाती है. उन्होंने तमिलनाडू राज्य के तर्ज पर डीलरो को सरकारी कर्मी घोषित करने या मानदेय देने की मांग सरकार से इस मंच के माध्यम ये की. बैठक को राज्य के विभिन्न भागों से पहुंचे प्रतिनिधियों ने भी संबोधित किया.