विमर्श. झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ ने बैठक में लिया निर्णय
Advertisement
23 को विस के समक्ष देंगे धरना
विमर्श. झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ ने बैठक में लिया निर्णय डोरंडा चौक से विधानसभा तक निकाली जायेगी रैली अपने हक के लिए संघ को संगठित होना जरूरी जामताड़ा : झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ जिला इकाई जामताड़ा द्वारा रविवार को रेडक्रॉस सभागार में बैठक आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रेखा कुमारी ने की. […]
डोरंडा चौक से विधानसभा तक निकाली जायेगी रैली
अपने हक के लिए संघ को संगठित होना जरूरी
जामताड़ा : झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ जिला इकाई जामताड़ा द्वारा रविवार को रेडक्रॉस सभागार में बैठक आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रेखा कुमारी ने की. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का आदेश है कि समान कार्य करने वाले को समान वेतन मिलनी चाहिए. लेकिन सरकार के सौतेला रवैया कारण आज तक किसी भी अनुबंध कर्मी को समान वेतन नहीं दिया गया. इसको लेकर सभी अनुबंध कर्मी को संगठित होना जरूरी है. संगठित नहीं रहने से सरकार के समक्ष अपनी मांगों को नहीं रख पाते हैं. संघ के राज्य सचिव के निर्देश पर 23 नवंबर को रांची में राज्यस्तरीय एक दिवसीय रैली व धरना प्रदर्शन किया जायेगा. जिसमें संघ के सभी कर्मी को भाग लेना अनिवार्य है. रैली डोरंडा चौक से विधान सभा तक जायेगी. विधान सभा के समक्ष धरना प्रदर्शन किया जायेगा. रेखा कुमारी ने कहा कि अनुबंध कर्मी धैर्य रखें. संघ लड़ाई लड़ कर हक को पूरा करेगी. इस दौरान संयुक्त सचिव सुरेश हाजरा ने सभी कर्मियों की समस्याओं को जाना. श्री हाजरा ने सभी कर्मियों को परेशानी का हल करने का आश्वासन दिया. इस अवसर पर रामकिंकर चौधरी, वीणा तिर्की, फुलवंती, प्रभा कुमारी, पमपम कुमारी, गीता हेंब्रम, प्रेमनाथ सिंह, शिवकुमार हेंब्रम, शोएब अंसारी, विमल कुमार, विवेक कुमार, राजेश कुमार, देवनारायण रजक, कौशल कुमार आदि मौजूद थे.
समान काम, समान वेतन की मांग
दवाई के अभाव में छात्र की मौत
नोटबंदी के कारण दवा नहीं खरीद सके परिजन
इंटर का छात्र था विनय
नारायणपुर के जंगलपुर का रहने वाला था
मलेरिया से पीड़ित था, डॉक्टरों ने रेफर किया था धनबाद पीएमसीएच
पुराने नोट रहने के कारण दवा नहीं खरीद सके परिजन
जामताड़ा : नोटबंदी के कारण एक बीमार छात्र की दवाई के अभाव में मौत हो गयी. छात्र की मौत धनबाद के पीएमसीएच में हुई है. छात्र नारायणपुर प्रखंड के जंगलपुर गांव का निवासी था. मृतक छात्र का नाम बिनय हांसदा बताया जाता है. वह इंटर विज्ञान का छात्र था. बिनय ने 16 नंवबर को जामताड़ा कॉलेज में परीक्षा भी दी थी. अचानक उसे तेज बुखार आया, चिकित्सक ने गंभीर स्थिति देख रेफर कर दिया. घरवाले पुत्र को लेकर धनबाद पीएमसीएच पहुंचे.
जहां चिकित्सक ने दवाइयां लिखी. लेकिन पुराने नोट रहने के कारण परिजन दवा नहीं खरीद पाये. छुट्टा नहीं रहने के कारण उन्हें दवाई नहीं मिली और छात्र की मौत हो गयी. इसकी खबर मिलते ही विधायक डॉ इरफान अंसारी मृतक के परिजनों से मिले और शव के अंतिम संस्कार के लिए परिवार को आर्थिक मदद की. विधायक डॉ अंसारी ने कहा कि नारायणपुर के जंगलपुर गांव के एक आदिवासी छात्र विनय इंटर साइंस का छात्र था. उसे मेलेरिया हुआ था.
चिकित्सक ने उसे रेफर किया था. उसके पिता के पास एक हजार का पुराना नोट था. धनबाद में नोट को खुल्ला नहीं करा पाया, जिसके कारण से दवा नहीं मिली. उन्होंने कहा कि छात्र की मौत का मुद्दा विधानसभा में उठाया जायेगा और उसे शहीद काे दर्जा देने की मांग की जायेगी. कहा कि नोटबंदी के कारण देश में अनेकों गरीबों की जान इलाज के अभाव जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement