जेइइ एडवांस परीक्षा में मयंक ने लाया 2498वां स्थान

फतेहपुर : फतेहपुर के मयंक कुमार मोदी ने जेइइ एडवांस की परीक्षा में 2498वां स्थान प्राप्त किया है. मयंक ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं गुरु को दिया है. कहा कि इनके द्वारा हमेशा आगे बढ़ने की प्रेरणा मिली है. पिता कपड़ा व्यवसायी राजेश मोदी एवं माता पूर्व जिप सदस्य प्रभा देवी ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 13, 2016 3:45 AM

फतेहपुर : फतेहपुर के मयंक कुमार मोदी ने जेइइ एडवांस की परीक्षा में 2498वां स्थान प्राप्त किया है. मयंक ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं गुरु को दिया है. कहा कि इनके द्वारा हमेशा आगे बढ़ने की प्रेरणा मिली है. पिता कपड़ा व्यवसायी राजेश मोदी एवं माता पूर्व जिप सदस्य प्रभा देवी ने खुशी व्यक्त की. कहा उनकी इच्छा है कि आगे भी यह बेहतर ढंग से पढ़ाई करे और उच्च पद को प्राप्त कर समाज में नाम रोशन करें. बता दें कि मयंक की दीदी जुही कुमारी जेएसएस बेंगलुरू में इंजीनियर की पढ़ाई पूरी कर चुकी है. जबकि जया कुमारी आइएसएम धनबाद में इंजीनियर की पढ़ाई कर रही है.