मकर संक्रांति पर तालाब में नहाने गयी महिला की डूबने से मौत
विद्यासागर. करमाटांड़ थाना क्षेत्र के नावाडीह-रामपुर में कालीपोखर तालाब में डूबने से एक 32 वर्षीय महिला की मौत हो गयी.
– करमाटांड़ थाना क्षेत्र के नावाडीह-रामपुर की है घटना प्रतिनिधि, विद्यासागर. करमाटांड़ थाना क्षेत्र के नावाडीह रामपुर में कालीपोखर तालाब में डूबने से एक 32 वर्षीय महिला की मौत हो गई. घटना के बारे में बताया जाता है कि मकर संक्रांति को लेकर बुधवार सुबह मनोज सिंह की पत्नी रानो देवी कालीपोखर तालाब में नहाने गई थी. इसी दौरान तालाब में डूबने से उनकी मौत हो गई. ग्रामीणों ने शव को तैरता देख हल्ला किया तो काफी भीड़ इकट्ठा हो गई. ग्रामीणों ने अनन फानन में शव को तालाब से निकाला. इस घटना को लेकर स्थानीय थाना को सूचित किया गया. घटना की खबर सुनते ही थाना प्रभारी चंदन कुमार तिवारी, एसआई विकास कुमार तिवारी, एएसआई धनंजय मंडल पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जामताड़ा सदर अस्पताल भेजा गया. मृतिका रानो देवी एवं उनके पति मनोज सिंह का हिंदू रीति-रिवाज से लगभग 10 वर्ष पूर्व शादी हुई थी. मृतक की धनबाद राजगंज मायके था. उनका एक 7 वर्ष से बेटा भी है. मनोज सिंह मजदूरी करके अपना एवं अपने परिवार जीवन यापन करते हैं. इस घटना से मृतक के माता-पिता, सास ससुर समेत परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
