40 प्रगतिशील किसानों को दिया गया गरमा सब्जी का बीज

नाला. पंजुनिया पंचायत अंतर्गत संगाजुड़ी गांव में सब्जी की खेती बढ़ावा देने के लिए किसानों के बीच विभिन्न प्रकार के गरमा सब्जी का बीज वितरण किया गया.

By JIYARAM MURMU | January 14, 2026 9:13 PM

प्रतिनिधि, नाला. पंजुनिया पंचायत अंतर्गत संगाजुड़ी गांव में सब्जी की खेती बढ़ावा देने के लिए किसानों के बीच विभिन्न प्रकार के गरमा सब्जी का बीज वितरण किया गया. इस अवसर पर किसानों को उन्नत प्रजाति के भींडी, टमाटर, करैला, लौकी, बीम्स, धनियां तथा मिर्च के बीज लगभग 40 प्रगतिशील किसानों को बीच बांटा गया. किसान गौतम मंडल ने बताया कि विभाग से ग्रामीण क्षेत्र के किसानों को निःशुल्क और समय पर सब्जी बीज दिया गया, इससे हमलोगों को आगे और खेती से तरक्की करने का मौका मिल गया. उद्यान मित्र अजय कुमार मंडल ने बीज का वितरण करते हुए किसानों को खाद के उपयोग, सिंचाई, बीज बोने का तरीका आदि की जानकारी दी. कहा कि इससे आप घरेलू जरूरतों को पूरा कर पाएंगे और बाकी फसल को ग्रामीण हाटों में बेचकर आय वृद्धि कर पाएंगे. कहा. बेहतर खेती करने पर आपको सब्जी के लिए बाजार की ओर रुख नहीं करना पड़ेगा. मौके पर संजय गोराई, धीरेंद्रनाथ मंडल, कृष्ण चंद्र मंडल, शांति गोराई, रातू मंडल, गौतम कुमार मंडल, सूर्य कांत राउत, सुनील कर्मकार आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है