राजमिस्त्री की बिगड़ी नीयत, ग्रामीणों ने की जमकर पिटाई, पुलिस हिरासत में
हो-हल्ला मचाने पर आसपास के ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए. ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी व्यक्ति को मौके पर ही पकड़ लिया.
नारायणपुर. थाना क्षेत्र के एक गांव में एक आदिवासी महिला के साथ छेड़खानी और जबरदस्ती का प्रयास किए जाने का गंभीर मामला सामने आया है. घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल व्याप्त हो गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार देर रात्रि हरिहरपुर गांव निवासी तैयब अंसारी पड़ोस के एक गांव पहुंचा था. इसी दौरान उसने गांव की एक आदिवासी महिला के साथ जोर-जबरदस्ती करने का प्रयास किया. महिला द्वारा विरोध किए जाने और हो-हल्ला मचाने पर आसपास के ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए. ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी व्यक्ति को मौके पर ही पकड़ लिया. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपी की जमकर पिटाई कर दी और उसे गांव के चौराहे के पास बंधक बनाकर रखा. मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी सूचना तत्काल जामताड़ा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विकास आनंद लागोरी को दी गयी. सूचना मिलने के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आया. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में नारायणपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी युवक को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाकर थाना ले आयी. पुलिस की तत्परता से आरोपी को सुरक्षित हिरासत में लिया गया, जिससे किसी बड़ी अप्रिय घटना से बचाव हो सका. गुरुवार को सुबह से ही इस मामले को लेकर दोनों पक्षों के दर्जनों लोग गांव में एकत्र हो गए. ग्रामीण स्तर पर पंचायती कर मामले को सुलझाने का प्रयास किया गया, जो गुरुवार देर शाम तक चलता रहा, लेकिन किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच सका. दोनों पक्ष अपनी-अपनी बातों पर अड़े रहे, जिसके कारण समझौता नहीं हो पाया. वहीं इस संबंध में पीड़िता द्वारा नारायणपुर थाना में लिखित शिकायत दी गयी है. थाना प्रभारी मुराद हसन ने बताया कि महिला की शिकायत के आलोक में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है. पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है और दोषी पाए जाने पर आरोपी के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. वहीं आरोपी पक्ष के लोगों का कहना है कि तैयब अंसारी राजमिस्त्री का काम करता है. महिला उक्त व्यक्ति के साथ मजदूरी का काम करती थी. जिसका पैसा देने के लिए वह उसके गांव गया था, लेकिन गांव के कुछ लड़कों ने इसका गलत मतलब निकाल लिया. मारपीट की और बंधक बनाकर रख लिया. मारपीट में तैयब अंसारी का एक हाथ टूट गया है. छेड़खानी और जबरदस्ती वाली बात बिल्कुल निराधार है. जानकारी के अनुसार महिला और आरोपी दोनों ही शादीशुदा हैं और दोनों के बच्चे भी हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
