जामताड़ा : गांधी मैदान में दफादार चौकीदार संघ की बैठक की गयी. जिसमें मुख्य रूप से संघ के राज्य सचिव चिंतामनी मंडल मौजूद थे. श्री मंडल ने कहा कि एक बार में पूरे राज्य से पांच सौ चौकीदारों को नौकरी से हटा देना अन्याय है. जबकि इनके बहाली में कोई नियम विरूद्ध बहाली नहीं हुई है.
कई वर्षो तक चौकीदारों ने तन-मन से अपनी सेवा दिया और दस वर्षों के बाद उन्हें हटा देना अमानवीय है. मुख्यमंत्री के नाम संघ ने लिखित ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया. बैठक में फजलूल रहमान,गोपीनाथ बाउरी, मानिक बाउरी, जगदानंद महतो,मोहरील कुमार टुडू, अताउल मियां, धनंजय बाउरी सहित अन्य मौजूद थे.