23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांधी मैदान में दफादार चौकीदार संघ की बैठक

जामताड़ा : गांधी मैदान में दफादार चौकीदार संघ की बैठक की गयी. जिसमें मुख्य रूप से संघ के राज्य सचिव चिंतामनी मंडल मौजूद थे. श्री मंडल ने कहा कि एक बार में पूरे राज्य से पांच सौ चौकीदारों को नौकरी से हटा देना अन्याय है. जबकि इनके बहाली में कोई नियम विरूद्ध बहाली नहीं हुई […]

जामताड़ा : गांधी मैदान में दफादार चौकीदार संघ की बैठक की गयी. जिसमें मुख्य रूप से संघ के राज्य सचिव चिंतामनी मंडल मौजूद थे. श्री मंडल ने कहा कि एक बार में पूरे राज्य से पांच सौ चौकीदारों को नौकरी से हटा देना अन्याय है. जबकि इनके बहाली में कोई नियम विरूद्ध बहाली नहीं हुई है.

कई वर्षो तक चौकीदारों ने तन-मन से अपनी सेवा दिया और दस वर्षों के बाद उन्हें हटा देना अमानवीय है. मुख्यमंत्री के नाम संघ ने लिखित ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया. बैठक में फजलूल रहमान,गोपीनाथ बाउरी, मानिक बाउरी, जगदानंद महतो,मोहरील कुमार टुडू, अताउल मियां, धनंजय बाउरी सहित अन्य मौजूद थे.

क्या है मांगें
जामताड़ा जिला सहित तमाम झारखंड के डिसमिस चौकीदारों को पुर्नबहाली की जाय. इनकी बहाली रिक्त बीट पर सरकार के आदेश पर गृह विभाग के प्रधान सचिव के निर्देशानुसार उपायुक्त की अध्यक्षता में चौकीदार चयन समिति द्वारा किया गया है.
भारती सुप्रीम कोर्ट, उच्च न्यायालय वंशवाद पर रोक लगाई है. लेकिन यह वंशवाद नहीं है. 1870 से 1999 तक यानी 119 वर्ष की गुलामी जीवन की मुआवजा एक बार ऐवजी बहाली है. कई बार अपवाद स्वरूप वंशवाद नहीं कहा जा सकता.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें