19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिहिजाम में वाहन चोर गैंग की तलाश

खोजबीन . ढेकीपाड़ा गांव के मोटर गैराज में चला छापेमारी अभियान बंगाल व मिहिजाम पुलिस ने संयुक्त रूप से चलाया छापेमारी अभियान दो मोटरसाइकिल जब्त, आरोपित फरार मिहिजाम : पश्चिम बंगाल सीमा स्थित रूपनारायणपुर थाने एवं मिहिजाम थाने की पुलिस ने संयुक्त रूप से ढेकीपाड़ा गांव स्थित एक मोटर रिपेयरिंग गैराज में छापेमारी की. छापेमारी […]

खोजबीन . ढेकीपाड़ा गांव के मोटर गैराज में चला छापेमारी अभियान

बंगाल व मिहिजाम पुलिस ने संयुक्त रूप से चलाया छापेमारी अभियान
दो मोटरसाइकिल जब्त, आरोपित फरार
मिहिजाम : पश्चिम बंगाल सीमा स्थित रूपनारायणपुर थाने एवं मिहिजाम थाने की पुलिस ने संयुक्त रूप से ढेकीपाड़ा गांव स्थित एक मोटर रिपेयरिंग गैराज में छापेमारी की. छापेमारी बुधवार की शाम करीब 5 बजे की गई. पश्चिम बंगाल के रूपनारायणपुर थाना क्षेत्र में कुछ दिन पहले दो पहिया वाहन चोरी हुई थी.
इस मामले में बंगाल पुलिस को अभियुक्त की तालाश थी. पुलिस को सूत्र से जानकारी मिलने के बाद कि आरोपी मिहिजाम थाना क्षेत्र के ढेकीपाड़ा गांव में है.
बंगाल पुलिस ने मिहिजाम पुलिस संपर्क साधा. इसके बाद बुधवार की शाम रूपनारायणपुर थाना और मिहिजाम थाना संयुक्त छापामारी अभियान चला कर ढेकीपाड़ा गांव के एक मोटर गैराज छापामारी की. पुलिस यहां शमशेर अली एवं अमजद अंसारी नामक व्यक्ति की तलाश में गई थी. लेकिन वह मौके से फरार हो गया था. छापेमारी में आसनसोल दुर्गापुर पुलिस आयुक्त विश्वजीत माहता के अलावे रूपनारायणपुर थाना प्रभारी सौमित्रनाथ ठाकुर व स्थानीय पुलिस शामिल थी. मौके पर पुलिस ने दो हीरो होंडा पैशन बाईक जेएच10एई 3599 तथा जेएच10 वाईएक्स 2903 जब्त किया है.
पुलिस दोनों वाहनों के कागजात की पड़ताल कर रही है. पुलिस के मुताबिक बंगाल इलाके से गायब हो रहे दो पहिया वाहनों की चोरी में शमशेर अली एवं गैराज मालिक अमजद अंसारी का नाम सामने आया है. उक्त गैराज दोनों व्यक्तियों के द्वारा संयुक्त रूप से चलाया जाता है. बताया जा रहा है कि बंगाल के आसनसोल रानीगंज दुर्गापुर में चोरी हो रहे वाहनों के तार मिहिजाम के शमशेर अली से जुड़े हैं. पुलिस इसी कड़ी में दोनों को अपने गिरफ्त में लेने के लिए छापेमारी की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें