पोषण मिशन को लेकर डीसी ने की बैठक, कहा
20 साल में जामताड़ा होगा कुपोषण मुक्त... पांच साल में आंगनबाड़ी केंद्रों को किया जायेगा कुपोषण मुक्त एएनएम को अस्पताल में आवासन करने का निर्देश जामताड़ा : पोषण मिशन को लेकर समाहरणालय के सभा गार में सोमवार को डीसी शांतनु कुमार अग्रहरि ने बैठक की. इसमें समाज कल्याण व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मी […]
20 साल में जामताड़ा होगा कुपोषण मुक्त
पांच साल में आंगनबाड़ी केंद्रों को किया जायेगा कुपोषण मुक्त
एएनएम को अस्पताल में आवासन करने का निर्देश
जामताड़ा : पोषण मिशन को लेकर समाहरणालय के सभा गार में सोमवार को डीसी शांतनु कुमार अग्रहरि ने बैठक की. इसमें समाज कल्याण व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मी थे. इस दौरान डीसी श्री अग्रहरि ने कहा कि अगले 20 सालों में जामताड़ा को कुपोषण मुक्त जिला बनाना है. साथ ही पांच सालों जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों को भी कुपोषण मुक्त करना है. इसके लिए सभी सुपरवाइजर आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण करें.
आंगनबाड़ी पोषक क्षेत्र के छह माह के बच्चों की जांच करें और कुपोषित बच्चों की सूची बनाकर जिला में जमा करायें. साथ ही जांच में मिलने वाले कुपोषित बच्चों को जामताड़ा, नाला व नारायणपुर में बने कुपोषण केंद्र में भरती करायें.
संस्थागत प्रसव के लिए अस्पताल को बनायें बेहतर
इस दौरान संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने की बता कही गयी. इसके लिए संस्थागत प्रसव होने वाले स्वास्थ्य केंद्रों पर सुविधा बढ़ाने की कही. साथ ही सुदूरवर्ती स्वास्थ्य केंद्रों पर वरीय एएनएम को आवासन करने का निर्देश दिया. आवासन नहीं करने पर शोकॉज कार्रवाई करने की बात कही गयी.
इसके अलावा प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्रों पर ममता वाहन कॉल सेंटर के नंबर को अंकित करने का निर्देश दिया गया. इसके अलावा सहिया का भुगतान सोफ्टवेयर के माध्यम से करने की बात कही. इस अवसर पर डीडीसी कुमार मिथलेश, सीएस मार्शल, डीपीएम दीपक कुमार गुप्ता, समाज कल्याण पदाधिकारी विजय वर्मा आदि थे.
