नारायणपुर : थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव में पुलिसकर्मी कहां हेंब्रम का शव सोमवार रात पहुंचते ही पूरा इलाका शोक में डूब गया है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. शव के साथ आये पुलिस के जवानों ने परिजनों काे बताया है कि कहां की मौत सड़क दुर्घटना में हुई है लेकिन परिजनों ने शंका जाहिर की है कि उसकी मौत सड़क दुर्घटना में नहीं हुई है,
कुछ और ही बात है. परिजनों का कहना है कि शव के चेहरे पर कई चोट के निशान थे. परिजनों को सोमवार सुबह रांची से एक वरीय अधिकारी द्वारा फोन पर कहां की मौत की खबर दी गयी थी. परिजनों का कहना है कि कहां ने दो शादी की थी. पहली पत्नी नारायणपुर बाल विकास परियोजना कार्यालय में सेविका पद पर कार्यरत है. वहीं दूसरी पत्नी गोड्डा जिले की है. जिनके साथ वर्तमान समय में मृतक के संबंध काफी खराब बताये जा रहे हैं.
दूसरी पत्नी के परिजन दबंग प्रवृति के बताये जाते हैं. परिजनों ने दूसरी पत्नी के परिजनों द्वारा किसी अनहोनी की बात पर शंका जाहिर कर रहे हैं. हालांकि स्थानीय थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि मौत कैसे हुई है, इसकी पूरी जानकारी अभी तक प्राप्त नहीं हुई है. इसके लिये विभाग से इसकी जानकारी मांगी गयी है. जनकारी प्राप्त होते ही परिजन को उपलब्ध करा दिया जायेगा.