जामताड़ा : नारायणपुर थानांतर्गत आगैया गांव से पुलिस ने पांच साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है. नगर थाना परिसर में एसडीपीओ राजबली शर्मा ने पत्रकारों को बताया कि एसपी के निर्देश पर नारायणपुर थाना क्षेत्र में कई जगहों पर छापेमारी अभियान चलाया गया. इस अभियान में पुलिस को सफलता मिली.
पांच साइबर अपराधियों को पकड़ा गया है. गिरफ्तार किये गये आराेपितों में लोकनिया गांव के सपन कुमार दास पिता रुपलाल दास, मुरली दास पिता खेमचंद्र दास, निरसा गांव सुनील दास पिता धनु दास तथा वर्द्धमान जिला (प बंगाल) के काको थानांतर्गत सिमुलतला गांव के रजा दास पिता संजु दास व राजा दास पिता चमरू दास शामिल है.
बैंक अधिकारी बन ठगने का चल रहा था काम : एसडीपीओ ने बताया कि ये लोग बैंक अधिकारी बन खाताधारियों को ठगने का काम कर रहा था. इनके पास आठ मोबाइल भी मिले हैं.