जामताड़ा : धनतेरस पर होगा जिले में करीब तीन करोड़ का करोबार के आसार हैं. लोगों का इलेक्ट्रॉनिक सामान की खरीदारी के प्रति काफी रूझान देखा जा रहा है. वहीं कइयों ने शहर में बाइक व चारपहिया की बुकिंग भी करा रखी है. जानकारी के अनुसार हीरो शोरूम में अबतक करीब 55 बाइक की बुकिंग की गयी है.
वहीं होंडा शोरूम में करीब 50 बाइक की अब तक बुकिंग की गयी है. कंपनी के जानकारी के मुताबिक करीब 100 बाइक बिकने के और आसार हैं. वहीं चार पहिया वाहन में भी लोगों की काफी रुचि देखी जा रही है. शहर में ट्रैक्टर से लेकर अन्य चार पहिया वाहनों के करीब सात शोरूम हैं. जिसमें करीब दो करोड़ रुपये के कारोबार की आशा है.
अभी तक विभिन्न शोरूम में करीब 10 वाहनों की बुकिंग हो चुकी है. वहीं कंपनी के लोगों ने बताया कि 20 से 25 वाहनों की बिक्री के और आसार हैं. साथ ही सोने एवं चांदी खरीदारी में भी लोगों की काफी रुचि देखी जा रही है. फ्रिज, टीवी, एलएडी, कंप्यूटर सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामानों की भी जमकर खरीदारी आज होगी. कुल मिला कर जिले से करीब तीन करोड़ रुपये के कारोबर की संभावना है.