जामताड़ा : मध्य प्रदेश पुलिस ने रविवार को नाला प्रखंड के बिंदापाथर थाना और नाला थाना के अंतर्गत तीन साइबर क्राइम के आरोपियों को पकड़ा है. इन तीन आरोपी के उपर मध्य प्रदेश के थाना कोतवाली जिला सहरडोल में कांड संख्या 62/15 के आरोपित हैं. सोमवार को प्रेस वार्ता कर एसपी ने इसकी जानकारी दी.
बताया गया कि थाना कोतवाली जिला सहरडोल मध्य प्रदेश के निवासी हर्ष अग्रवाल के खाते से एक लाख की राशि उड़ा ली थी. उन्हें आरोपितों ने मोबाइल नंबर 9425182604 पर बैंक अधिकारी बन कर फोन किया और कहा उनके एटीएम कार्ड का भेरिफिकेसन किया जा रहा है.
हर्ष अग्रवाल से एटीएम के पिन नंबर लेने के बाद एकाउंट संख्या 01 लाख का निकासी कर ली. उसके बाद सहरडोल थाना में मामला दर्ज करवाया गया. अनुसंधान के क्रम में पता चला की उक्त मामले का आरोपी जामताड़ा जिला का है. फिर सहरडोल पुलिस अधीक्षक जामताड़ा के पुलिस अधीक्षक से संर्पक कर सहयोग की मांग की. जामताड़ा पुलिस अधीक्षक के सहयोग से सहरडोल पुलिस ने बिंदापाथर थाना क्षेत्र से दो आरोपी एवं एक नाला थाना क्षेत्र गिरफ्तार किया.