Advertisement
नशा खुरानी गिरोह का एक सदस्य धराया
मिहिजाम : ट्रेनों में यात्रियों को नशा खिलाकर लूटने वाले गिरोह के एक सदस्य को हिरासत में लेकर महाराष्ट्र रेल पुलिस की एक पांच सदस्य की टीम अनुसंधान के लिए गुरुवार को चित्तरंजन रेलवे स्टेशन पहुंची. हिरासत में लिये गये विक्रम विजय सिंह उर्फ वासुदेव सिंह जगडीह ग्राम पोस्ट बस्कूडीह थाना करौं का निवासी है. […]
मिहिजाम : ट्रेनों में यात्रियों को नशा खिलाकर लूटने वाले गिरोह के एक सदस्य को हिरासत में लेकर महाराष्ट्र रेल पुलिस की एक पांच सदस्य की टीम अनुसंधान के लिए गुरुवार को चित्तरंजन रेलवे स्टेशन पहुंची.
हिरासत में लिये गये विक्रम विजय सिंह उर्फ वासुदेव सिंह जगडीह ग्राम पोस्ट बस्कूडीह थाना करौं का निवासी है. महाराष्ट्र पुलिस इसके अन्य साथी मुरली मंडल को तालाशने पहुंची है. विक्रम विजय सिंह को सीएसटी रेल थाना पुलिस मुंबई में बीते 15 मई को गिरफ्तार किया था. आरोप है कि विक्रम विजय सिंह एवं उसके साथियों ने यूपी के एक यात्री को ट्रेन में नशा खिला कर उसका सारा सामान लूट लिया था. इस घटना की शिकायत यात्री ने सीएसटी रेल थाना में करायी थी.
यात्री से उसका एटीएम कार्ड लूट लिया था. इस कार्ड से विक्रम ने चालीस हजार की निकासी की रुपयों से उसने बाजार में एक शो रूम से एक सोने की चैन खरीदी. घटना के अनुसंधान में लगी पुलिस ने शो रूम में लगे सीसीटीवी के फुटेज से दुकानदार की निशानदेही पर विक्रम को अपने गिरफ्त में लिया.
मिहिजाम पहुंची सीएसटी रेल थाना के एसआइ रविंदम शिंदे के मुताबिक विक्रम यात्रियों को खिलाने के लिए नशीली दवा मिहिजाम के स्टेशन रोड स्थित एक दवा दुकान से खरीदते थे. पुलिस उस दावा दुकानदार से भी मामलों को लेकर पूछताछ करने में जुटी है. जिस मुरली मंडल की तलाश में महाराष्ट्र रेल पुलिस मिहिजाम पहुंची है.
नशा खुरानी के अपराध जगत में काफी पुराना नाम माना जाता है. नशा खुरानी के कई कांडों में मुरली का नाम सामने आ चुका है.
बीते वर्ष उड़ीसा के कटक के एक व्यवसायी से ट्रेन में लूटे गये लैपटॉप के साथ मुरली के साथी दीनदयाल को चित्तरंजन रेल पुलिस ने पकड़कर जेल भेजा था. दीनदयाल ने अपने बयान में मुरली को अपने गैंग का मास्टरमाइंड बताया था. मुरली एवं हिरासत में लिए गये विक्रम विजय सिंह दोनों करौं थाना क्षेत्र के एक ही गांव के निवासी हैं. मुरली हर वर्ष पुलिस को चकमे देकर भाग जाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement