नन बैंकिंग के डायरेक्टर की जमानत खारिज

जामताड़ा कोर्ट . सीजेएम के न्यायालय में नन बैंकिंग स्वभूमिका ऐग्रो प्रोडक्ट के डायरेक्टर दीपेश चक्रवर्ती की जमानत अरजी सुनवाई के बाद खारिज कर दी गयी. श्री चक्रवर्ती की जमानत के दो अलग-अलग अरजी पर सुनवाई हुई थी. चक्रवर्ती कई सप्ताह से जेल में है. जमाकर्ता के लाखों रुपया हड़पने और कार्यालय बंद कर गायब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 20, 2015 4:03 PM

जामताड़ा कोर्ट . सीजेएम के न्यायालय में नन बैंकिंग स्वभूमिका ऐग्रो प्रोडक्ट के डायरेक्टर दीपेश चक्रवर्ती की जमानत अरजी सुनवाई के बाद खारिज कर दी गयी. श्री चक्रवर्ती की जमानत के दो अलग-अलग अरजी पर सुनवाई हुई थी. चक्रवर्ती कई सप्ताह से जेल में है. जमाकर्ता के लाखों रुपया हड़पने और कार्यालय बंद कर गायब हो जाने का आरोप लगाया गया है और जामताड़ा थाना में पिनकू कुमार पारा टीचर ने प्राथमिकी दर्ज करायी है.