जामताड़ा : त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था में बेहतर प्रदर्शन करने को लेकर जामताड़ा जिला के फतेपुर प्रखंड के प्रमुख अरविंद कुमार मुमरू एवं मुखिया परमिला किस्कू को 24 अप्रेल को राष्ट्रीय पंचायत दिवस के मौके पर दिल्ली में पुरस्कृत किया गया.
केंद्रीय पंचायती राज मंत्री चौधरी वीरेंद्र द्वारा प्रमुख को 25 लाख रुपया एवं प्रशस्ति पत्र एवं मुखिया को 15 लाख रुपया एवं प्रशस्ति पत्र दिया गया. दिल्ली के विज्ञान भावन में आयोजित इस समारोह में झारखंड के एकलौते प्रमुख एवं मुखिया है, जिन्हें केंद्र की ओर से पुरस्कृत किया गया. यह जिले के लिये गर्व की बात है. मौके पर प्रमुख अरविंद कुमार मुमरू ने बताया कि इस बात की जानकारी पूर्व उपायुक्त शशि रंजन प्रसाद सिंह ने हम लोगों को दिया थी.
इस पुरस्कार को दिलवाने में उनकी बहुत बड़ी भूमिका है. कहा कि शशि रंजन प्रसाद सिंह पहले उपायुक्त थे जो ग्रामीण इलाकों को चमकाने की मंशा रखते थे. जो जिले के लोगों के लिए गर्व की बात है. मौके पर रेड क्रॉस सचिव राजेंद्र शर्मा भी उपस्थित थे.