अद्रीश को मिला बेहतर फोटोग्राफर का पुरस्कार
प्रतिनिधि, मिहिजामचिरेका में कार्यरत कर्मी अद्रीश राय ने 7वीं अंतरराष्ट्रीय छात्र फिल्म महोत्सव तथा प्रतियोगिता और 4वीं राष्ट्रीय एफ -8 फोटोग्राफी प्रदर्शनी तथा प्रतियोगिता में स्कूल वर्ग में सबसे बेहतर फोटोग्राफर और सबसे अच्छी तसवीर कहानी का पुरस्कार प्राप्त किया है. उन्होंने 16 एवं 17 अपै्रल को सिरी फोर्ट ऑडिटोरियम नई दिल्ली में आयोजित इस […]
प्रतिनिधि, मिहिजामचिरेका में कार्यरत कर्मी अद्रीश राय ने 7वीं अंतरराष्ट्रीय छात्र फिल्म महोत्सव तथा प्रतियोगिता और 4वीं राष्ट्रीय एफ -8 फोटोग्राफी प्रदर्शनी तथा प्रतियोगिता में स्कूल वर्ग में सबसे बेहतर फोटोग्राफर और सबसे अच्छी तसवीर कहानी का पुरस्कार प्राप्त किया है. उन्होंने 16 एवं 17 अपै्रल को सिरी फोर्ट ऑडिटोरियम नई दिल्ली में आयोजित इस दो दिवसीय प्रतियोगिता में भाग लिया था. इस प्रतियोगिता में अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड जैसे देशों से भी कुल 5000 की संख्या में प्रतिभागियों ने भाग लिया था. अद्रीश राय जो एक फोटो पत्रकार होने की महत्वाकांक्षा रखते हैं ने पहली बार इस प्रतियोगिता का अंतर्राष्ट्रीय वर्ग में द लास्ट फाइबर शीर्षक से पर्यावरण पर 10 तस्वीरों की अपनी शृंखला के साथ भाग लिया और सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया. उसे 10000 रुपये का नकद पुरस्कार तथा एक स्मृति चिह्न प्राप्त हुआ.———————————–फोटो: 21 जाम 02 पुरस्कार देते
