22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन रोजगार सेवकों की होगी सेवा समाप्त

मनरेगा के जिलास्तरीय जनसुनवाई में कर्मियों पर गिरी गाज, डीसी ने दिये निर्देश जामताड़ा : एसजीएसवाय प्रशिक्षण भवन में बुधवार को मनरेगा का जिलास्तरीय जनसुनवाई उपायुक्त शशि रंजन प्रसाद सिंह की देख-रेख में हुई. मौके पर उन्होंने कहा कि कार्य में लापरवाही किसी भी कीमत पर बरदाश्त नहीं किया जायेगा. जो कर्मी सही ढंग से […]

मनरेगा के जिलास्तरीय जनसुनवाई में कर्मियों पर गिरी गाज, डीसी ने दिये निर्देश
जामताड़ा : एसजीएसवाय प्रशिक्षण भवन में बुधवार को मनरेगा का जिलास्तरीय जनसुनवाई उपायुक्त शशि रंजन प्रसाद सिंह की देख-रेख में हुई. मौके पर उन्होंने कहा कि कार्य में लापरवाही किसी भी कीमत पर बरदाश्त नहीं किया जायेगा. जो कर्मी सही ढंग से काम नहीं करेगा उस पर कार्रवाई तय है.
इस दौरान कार्य में लापरवाही बरतने वाले सोनवाद के रोजगार सेवक शिवधन मुमरू, चेंगाईडीह के ऋषि राजकुमार एवं चंदाडीह लखनपुर के मोहफुजुर रहमान को कार्य मुक्त करने का निर्देश दिया गया. वहीं एक दर्जन रोजगार सेवक एवं पंचायत सेवक को फटकार लगाते हुए उन पर अर्थ दंड लगाया गया है. उपायुक्त ने कहा कि कड़े निर्देश एवं बार-बार एसएमएस के बाद भी आवासन नहीं करते हैं तो बहुत की निंदनीय है.
जिस कारण अब से स्पष्टीकरण नहीं सीधी कार्रवाई की जायेगी. मौके पर विभिन्न प्रखंड के बीडीओ द्वारा पंचायत एवं प्रखंडस्तर पर की गयी जनसुनवाई पर भी चर्चा की गयी. वहीं जिस मामले का प्रखंडस्तर पर समाधान नहीं किया जा सका उन मामलों का समाधान जिलास्तर पर किया गया.
जिसमें नारायणपुर के 53, कुंडहित के 54, नाला के 51, फतेहपुर के 51, करमाटांड़ के 68 व जामताड़ा के 64 मामलों की सुनवाई हुई. जिस पर कई मामलों में रोजगार सेवक को 500 रुपये अर्थ दंड लगाया गया.
इस दौरान परियोजना पदाधिकारी मोतीउर रहमान, बीडीओ अमित कुमार, आरएन सिंह, अरविंद कुमार ओझा सहित पंचायत सेवक एवं रोजगार सेवक उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें