जामताड़ा कोर्ट : जामताड़ा रूपनारायणपुर मुख्य पथ के अंतर्गत जामताड़ा रेलवे फाटक और मिहिजाम के निकट कानगोई रेलवे फाटक के ऊपर ओवर ब्रिज बनाने की मांग को लेकर विधायक विष्णु प्रसाद भैया ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को एक पत्र लिखा है. विधायक ने अविलंब ओवर ब्रिज बनाने की मांग की है.
श्री भैया ने कहा है कि कई बार रेलमंत्री को ओवर ब्रिज बनाने की मांग के लिए आवेदन दिया गया. सांसद शिबू सोरेन द्वारा भी रेल मंत्री को कई बार पत्र लिखा गया.
लेकिन अभी तक ओवर ब्रिज नहीं बनाया गया. श्री भैया ने बताया कि जामताड़ा और मिहिजाम कानगोई रेल फाटक पर ओवर ब्रिज नहीं रहने के वाहनों की लंबी कतार लग जाती है और आवागमन में लोगों को परेशानी होती है.