ओके… रामनवमी ::: श्रीश्री 108 हनुमान जी की दूसरी वर्षगांठ पर निकली भव्य कलश यात्रा
फोटो : 28 जाम 04 कलश यात्रा में शामिल कुंवारी कन्यानाला . कास्ता बजरंग बली समिति सह नेताजी जन कल्याण समिति के तत्वावधान में श्रीश्री 108 हनुमान जी की दूसरी वर्षगांठ पर 108 कन्याओं द्वारा भव्य कलश यात्रा निकाली गयी. पुरोहित दिलीप भट्टाचार्य के नेतृत्व में कलश यात्रा का संपूर्ण कर्मकांड पूर्ण किया गया. इस […]
फोटो : 28 जाम 04 कलश यात्रा में शामिल कुंवारी कन्यानाला . कास्ता बजरंग बली समिति सह नेताजी जन कल्याण समिति के तत्वावधान में श्रीश्री 108 हनुमान जी की दूसरी वर्षगांठ पर 108 कन्याओं द्वारा भव्य कलश यात्रा निकाली गयी. पुरोहित दिलीप भट्टाचार्य के नेतृत्व में कलश यात्रा का संपूर्ण कर्मकांड पूर्ण किया गया. इस अवसर पर चार दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान, कविगान, रामायण, कीर्तन आदि कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इस दौरान पुलिस प्रशासन के एसआइ नंद किशोर प्रसाद सदल-बल तैनात थे. मौके पर समिति के सदस्य सुकेन बाउरी, गोरांग बाउरी, रासमनी मंडल, संजय बाउरी, मुके श बाउरी, लालमोहन मंडल, मेघनाथ बाउरी, प्रदीप बाउरी, विजय बाउरी, रोहित कर्मकार, काजल धीवर, कृष्ण धीवर, लालचांद बाउरी आदि का सक्रिय सहयोग रहा. मंदिरों में हुई संकटमोचन की पूजानाला . श्रीश्री 108 रामनवमी के अवसर पर प्रखंड क्षेत्र के पातुलिया मोड स्थित हनुमान मंदिर, चकनयापाड़ा हनुमान मंदिर, पाइकबड़ हनुमान मंदिर, कालीपहाड़ी हनुमान मंदिर, आमबगान हनुमान मंदिर, थाना परिसर स्थित मंदिर, प्रखंड कार्यालय के मुख्य गेट पर स्थित डॉ राधेश्याम द्वारा स्थापित हनुमान मंदिर सहित अन्य हनुमान मंदिरों में धूमधाम से पूजा की गयी. रामनवमी को ले ध्वजारोहणकुंडहित . रामनवमी एवं बासंती पूजा को लेकर कुंडहित के विभिन्न बजरंग बली मंदिरों में पूजा-अर्चना के साथ ध्वजारोहण किया गया. थाना के समीप बजरंग बली मंदिर तथा पुराना थाना परिसर के बजरंग बली मंदिर में ध्वजारोहण किया गया. वहीं सिंह वाहिनी माता के मंदिर में भी बासंती पूजा के साथ-साथ ध्वजारोहण हुआ. क्षेत्र के अम्बा, बागडेहरी, खजुरी में भी पूजा हुई.
