ओके… चिरेका में नये स्टोर डिपो का उदघाटन

फोटो: 20 जाम 08 उदघाटन करते महाप्रबंधक व अन्य पदाधिकारी मिहिजाम . चिरेका महाप्रबंधक सीपी तायल ने चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना भंडार विभाग के नये डिपो कॉम्पलेक्स में एक नवनिर्मित शेड का उदघाटन किया. यह शेड तीन फेज रेलइंजनों में व्यवहृत महत्वपूर्ण सामग्री को रखने के लिये बनाया गया है. उन्होंने नये डिपो कॉम्पलेक्स तथा एआइएफ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 20, 2015 9:02 PM

फोटो: 20 जाम 08 उदघाटन करते महाप्रबंधक व अन्य पदाधिकारी मिहिजाम . चिरेका महाप्रबंधक सीपी तायल ने चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना भंडार विभाग के नये डिपो कॉम्पलेक्स में एक नवनिर्मित शेड का उदघाटन किया. यह शेड तीन फेज रेलइंजनों में व्यवहृत महत्वपूर्ण सामग्री को रखने के लिये बनाया गया है. उन्होंने नये डिपो कॉम्पलेक्स तथा एआइएफ डिपो के विभिन्न वार्डों का भी निरीक्षण किया. श्री तायल ने बेहतर हाउस कीपिंग, यांत्रिकी कृत और सभी सुरक्षा उपाय अपनाने के लिये जोर दिया.निरीक्षण के दौरान मुख्य विद्युत इंजीनियर हरिंद्र राव, मुख्य यांत्रिक इंजीनियर ए सिंह, भंडार नियंत्रक एस बारिक, मुख्य इंजीनियर बीआर कंवर के साथ-साथ उपमहाप्रबंधक आर मौर्या सहित सभी विभागों के अध्यक्ष उनके साथ मौजूद थे.