परीक्षा को उत्सव की तरह लें विद्यार्थी, भयमुक्त होकर करें तैयारी : प्राचार्य
जामताड़ा. पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय, जामताड़ा में विद्यार्थियों के परीक्षा से जुड़े तनाव एवं जीवन कौशल प्रबंधन को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
संवाददाता, जामताड़ा. पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय, जामताड़ा में विद्यार्थियों के परीक्षा से जुड़े तनाव एवं जीवन कौशल प्रबंधन को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर विद्यार्थियों ने नाट्य की प्रस्तुति दी, जिसमें यह संदेश दिया गया कि परीक्षा जीवन का केवल एक पड़ाव है, न कि जीवन का अंतिम लक्ष्य. नाटक के माध्यम से बच्चों ने यह दर्शाया कि आत्मविश्वास, सकारात्मक सोच, समय-प्रबंधन और धैर्य जैसे जीवन कौशल अपनाकर परीक्षा के तनाव को सहजता से कम किया जा सकता है. प्राचार्य प्रदीप कुमार गुप्ता ने परीक्षा को उत्सव की तरह लेने, भयमुक्त होकर तैयारी करने की सलाह दी. अर्चना कुमारी ने “परीक्षा पे चर्चा” के महत्व पर प्रकाश डाला. बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा दिए गये संदेश विद्यार्थियों को तनावमुक्त और आत्मनिर्भर बनने की दिशा में मार्गदर्शन प्रदान करता है. कार्यक्रम का संचालन प्रधानाध्यापक महेश प्रसाद साह ने किया. नाट्य की प्रस्तुति व मार्गदर्शन शिक्षक अभय देव शास्त्री व दीक्षा रावत ने दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
