जामताड़ा : जन्म-मृत्यु निबंधन के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए रथ रवाना

जामताड़ा. डीसी रवि आनंद ने जिले में जन्म-मृत्यु निबंधन के प्रति जागरुकता फैलाने के उद्देश्य से समाहरणालय परिसर से शुक्रवार को जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

By UMESH KUMAR | January 16, 2026 7:38 PM

संवाददाता, जामताड़ा. डीसी रवि आनंद ने जिले में जन्म-मृत्यु निबंधन के प्रति जागरुकता फैलाने के उद्देश्य से समाहरणालय परिसर से शुक्रवार को जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. डीसी ने कहा कि जिले में लोगों का जन्म-मृत्यु प्रमाण-पत्र शत प्रतिशत हो, इसी उद्देश्य से जागरुकता रथ को रवाना किया गया है. कहा कि परिवार में हुए प्रत्येक जन्म या मृत्यु का पंजीकरण कराना कानून आवश्यक है. प्रत्येक जन्म या मृत्यु होने के 21 दिनों के अंदर निःशुल्क निबंधन करवाकर प्रमाण-पत्र प्राप्त कर सकते हैं. समय पर पंजीयन करवाने से भविष्य में होने वाली परेशानियों से आप बच सकते हैं. जन्म का रजिस्ट्रेशन रिकॉर्ड, जन्मस्थान एवं जन्मतिथि कानूनी प्रमाण होता है. कहा कि जन्म-मृत्यु के निबंधन के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत सचिव एवं शहरी क्षेत्रों में कार्यपालक पदाधिकारी स्थानीय निबंधक होते हैं. वहीं जिला सांख्यिकी पदाधिकारी सुजीत कुमार सिंह ने बताया कि यह जागरुकता रथ जिले के सभी प्रखंडों, नगर निकायों के विभिन्न स्थानों में घूम-घूम कर लोगों के बीच जन्म मृत्यु निबंधन और इसके फायदे के बारे में जागरूक करेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है