किराया मांगना मकान मालिक को भारी पड़ा

प्रतिनिधि, मिहिजामकिरायेदार से किराया मांगना मकान मालिक को भारी पड़ा पैसे तो मिले नहीं उलटे मारपीट कर घायल कर दिया. इस संबंध में पालबगान निवासी उपेंद्र पासवान पिता स्वर्गीय राधे पासवान ने अपने किरायेदार सोनेलाल पासवान पर रंगदारी एवं मारपीट करने का आरोप लगाया है. पुलिस के पास दर्ज शिकायत के अनुसार मकान मालिक उपेंद्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 4, 2015 8:03 PM

प्रतिनिधि, मिहिजामकिरायेदार से किराया मांगना मकान मालिक को भारी पड़ा पैसे तो मिले नहीं उलटे मारपीट कर घायल कर दिया. इस संबंध में पालबगान निवासी उपेंद्र पासवान पिता स्वर्गीय राधे पासवान ने अपने किरायेदार सोनेलाल पासवान पर रंगदारी एवं मारपीट करने का आरोप लगाया है. पुलिस के पास दर्ज शिकायत के अनुसार मकान मालिक उपेंद्र पासवान मसजिद रोड स्थित अपने मकान में किरायेदार सोनेलाल से किराया वसूलने गया था. तभी किरायेदार सोनेलाल ने गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगा और उपेंद्र से होली का खरचा के लिए एक हजार रुपया मांगते हुए पॉकेट में हाथ डाल दिया. आसपास के लोगों ने मामला को शांत कर मकान मालिक को वापस जाने को कहा. उपेंद्र उसके बाद वापस आने लगा तभी सोनेलाल ने लोहे के रड़ से एक बार फिर हमला कर दिया. जिससे उपेंद्र का सर फट गया. मामले में प्रभारी थाना प्रभारी विजयानंद चैधरी ने बताया कि शिकायत मिली है जांच की जा रही है.