स्टोव फटा, दंपति झुलसे

प्रतिनिधि, जामताड़ाशहर के सरखेलडीह मुहल्ले में बुधवार देर शाम स्टोव फटने से पति-पत्नी बुरी तरह से झुलस गये हैं. ग्रामीणों ने बताया कि आग लगने के बाद भी दोनों काफी दूर तक अपने बचाव के लिए दौड़ते रहे. तब ग्रामीणों ने किसी तरह उन्हें बचाया और इलाज के लिए स्थानीय नर्सिंग होम में भरती कराया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 25, 2015 11:03 PM

प्रतिनिधि, जामताड़ाशहर के सरखेलडीह मुहल्ले में बुधवार देर शाम स्टोव फटने से पति-पत्नी बुरी तरह से झुलस गये हैं. ग्रामीणों ने बताया कि आग लगने के बाद भी दोनों काफी दूर तक अपने बचाव के लिए दौड़ते रहे. तब ग्रामीणों ने किसी तरह उन्हें बचाया और इलाज के लिए स्थानीय नर्सिंग होम में भरती कराया. पति संदीप कुमार सिंह ने बताया कि उनकी पतनी शोभा देवी खाना बना रही थी इसी दौरान स्टोव फट गया और उसके शरीर में आग लग गयी. उसे बचाने के क्रम में उसके शरीर में भी आग पकड़ लिया. उन्हें एक चार महीना का बच्चा भी है. दोनों भाड़े के मकान में रहते हैं. दोनों की नाजुक स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने बाहर रेफर कर दिया है.——————फोटो : 25 जाम 12