Advertisement
थाने में कराया सुलह कोर्ट में होगा विवाह
जामताड़ा : आजकल जामताड़ा थाने में वैवाहिक जीवन से जुड़े मामले सुर्खियों में गिने जा रहे हैं. पिछले दिनों एक प्रेमी जोड़ी को सारे गिले सिकवे दूर करा कर विवाह के बंधन में बांधने का काम थानेदार ने किया तो सोमवार को भी एक ऐसा ही मामला आया. इस पर भी थानेदार ने अपनी सूझबूझ […]
जामताड़ा : आजकल जामताड़ा थाने में वैवाहिक जीवन से जुड़े मामले सुर्खियों में गिने जा रहे हैं. पिछले दिनों एक प्रेमी जोड़ी को सारे गिले सिकवे दूर करा कर विवाह के बंधन में बांधने का काम थानेदार ने किया तो सोमवार को भी एक ऐसा ही मामला आया. इस पर भी थानेदार ने अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए सुलह करा दिया.
मामला था कि जामताड़ा थाना अंतर्गत बुदुडीह गांव की रहने वाली महिला ने अपने पति कैलाश दास पर आरोप लगाया है कि उसके पति ने उसकी छोटी बहन को शादी का प्रलोभन देकर यौन शोषण किया और बाद में शादी करने से इनकार कर दिया. मामला थोड़ा पेंचिदा जरूर था, लेकिन जब महिला ने अपने पूरी कहानी सुनायी तो मामला साफ हो गया. महिला ने कहा कि उसकी शादी के 15 साल हो गये लेकिन उसे कोई संतान नहीं हुआ. अक्सर पति कहता था कि दूसरी शादी करेंगे. इसपर वो राजी नहीं हुई, कहा शादी करनी है तो उसकी छोटी बहन से उसे शादी करनी होगी.
इसपर पति राजी भी हो गया, शारीरिक संबंध भी बनाया. लेकिन बाद में शादी करने से इनकार कर दिया और पांडेडीह में अन्य लड़की से शादी की तैयारी करने लगा. जब शिकायत लेकर थाने पहुंची तो थाने में सभी पक्षों को सुलह कराया गया और मेल मिलाप करा कर दिया गया. शादी कोर्ट से विधि सम्मत होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement