Advertisement
सुपाईडीह को चाहिए विकास की रोशनी
जामताड़ा : आजादी के छह दशक बाद भी सुपाईडीह पंचायत में विकास की किरण नहीं पहुंची. ग्रामीणों में एक आस जगी की पंचायती राज्य होने के बाद ग्रामीण समस्याओं को पंचायत के प्रतिनिधि दूर करेंगे. लेकिन पंचायती राज्य के चार साल बीत जाने के बाद भी ग्रामीण क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं का घोर अभाव देखने […]
जामताड़ा : आजादी के छह दशक बाद भी सुपाईडीह पंचायत में विकास की किरण नहीं पहुंची. ग्रामीणों में एक आस जगी की पंचायती राज्य होने के बाद ग्रामीण समस्याओं को पंचायत के प्रतिनिधि दूर करेंगे. लेकिन पंचायती राज्य के चार साल बीत जाने के बाद भी ग्रामीण क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं का घोर अभाव देखने को मिल रहा है.
ज्ञात हो कि सुपाईडीह पंचायत भवन तक जाने के लिए ना तो अच्छी सड़क है ओर न ही पेयजल का कोई साधन ही है. जबकि मरम्मत के अभाव में कई चापानल कई महीनों से बंद पड़ा है. कच्ची सड़क होने के कारण लोगों को आवागमन में काफी परेशानी होती है. चिकित्सा की तो दूर-दूर तक कोई सुविधा भी नहीं है. लोगों को झोलाछाप चिकित्सकों से इलाज करना पड़ता है. जिला मुख्यालय से करीब तीन किलोमीटर दूर यह पंचायत है. ग्रामीण खराब सड़क व पेयजल की समस्या से परेशान हैं. गांव में सड़क की स्थिति काफी खराब है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement