भाजपा ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश

मिहिजाम . भाजपा की एक बैठक बुधवार को हिलरोड के समीप लॉज में विकास कुमार क ी अध्यक्षता में की गयी. मौके पर भाजपा प्रत्याशी विरेंद्र मंडल ने कार्यकर्ताओं में ऊर्जा भरने का काम किया. उन्होंने कहा कि आने वाला दिन भाजपा के एक एक कार्यकर्ता को होगा. जो भी विकास का कार्य क्षेत्र मंे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2014 9:02 PM

मिहिजाम . भाजपा की एक बैठक बुधवार को हिलरोड के समीप लॉज में विकास कुमार क ी अध्यक्षता में की गयी. मौके पर भाजपा प्रत्याशी विरेंद्र मंडल ने कार्यकर्ताओं में ऊर्जा भरने का काम किया. उन्होंने कहा कि आने वाला दिन भाजपा के एक एक कार्यकर्ता को होगा. जो भी विकास का कार्य क्षेत्र मंे बाधित है वह पूरा होगा. 25 वर्ष और 10 वर्ष के जनप्रतिनिधियों का कार्यकाल को लोगों ने देखा है. विधानसभा का कुछ भी विकास नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार प्रदेश मंे बनाने और नरेंद्र मोदी के हाथ को मजबूत करने के लिए सभी तन मन से जुट जायें. मौके पर प्रमोद सिंह, बाबू कुमार, आशीष कुमार आदि कई कार्यकर्ता मौजूद थे.———————फोटो है 26 जाम 17उपस्थित विरेंद्र मंडन व अन्य कार्यकर्ता.