जामताड़ा : केदारनाथ गये दो महिला तीर्थयात्री अपने घर न्यूटाउन सकुशल लौट आयी है. प्रतिमा मिश्र और वीणा केदारनाथ तीर्थ यात्रा परद गयी हुई थी. दोनों ने यहां बताया कि वे 11 जून को जामताड़ा से तीर्थ के लिये निकली थी. ये लोग 17 जून को केदारनाथ गंगोत्री पहुंचे. यहां पर जानकारी मिली की बादल फटने से सड़क मार्ग टूट गया है.
मोबाइल भी काम करना बंद कर दिया है. वहां से 21 किमी की दूर पैदल चलना पड़ा. सिर्फ भगवान का नाम लेकर चल रहे थे. इस दौरान सेना के जवान व वहां के ग्रामीणों ने पूरा सहयोग किया. 22 जून को हरसिया पहुंचे. वहां से हेलीकॉप्टर द्वारा उत्तरकाशी पहुंचे. उस विनाश लिला को हम लोग कभी नहीं भूल सकते. उस पल को याद कर रूह कांप उठता है.
उस वक्त ऐसा लग रहा था कि कभी भी मौत दावत दे सकती है. वहां जो भी लोग थे काफी परेशान थे. सभी यही सोच रहे थे के अब कुछ पल के मेहमान है. उत्तराखंड की घटना से यहां परिवार के लोग काफी परेशान थे.
मोबाइल काम नहीं करने से घरवालों से संपर्क टूट गया था. इस कारण घरवाले काफी घबराये हुए थे और भगवान से सकुशल लौटने की दुआ कर रहे थे. दोनों के घर लौटने से परिवार में खुशी का माहौल है.